scriptरोडवेज कराएगा सुविधाओं का सर्वे | Roadways will conduct survey of facilities | Patrika News

रोडवेज कराएगा सुविधाओं का सर्वे

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2019 08:03:15 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

यात्रियों से भरवाएंगे प्रपत्र

रोडवेज कराएगा सुविधाओं का सर्वे

रोडवेज कराएगा सुविधाओं का सर्वे


जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यात्रियों से सुविधाओं से जुड़ा सर्वे कराएगा। यह सर्वे बस में ही होगा। इसके लिए 395 अधिकारियों की टीम गठित की गई है। आठ जोन में जाकर टीम बस सेवाओं का सर्वे और यात्रियों से फीडबैक लेगी। कार्यकारी प्रबंधक जनसंपर्क सुधीर भाटी ने बताया कि अफसर चिन्हित मार्ग पर संचालित बसों में यात्रा करेंगे। इस दौरान बस की कंडीशन, साफ-सफाई, सीटों का रखरखाव और बस के चालक-परिचालक द्वारा अनाधिकृत पार्सल परिवहन करने, निर्धारित स्टैंड पर रुकने, बस की प्रतिकिमी आय के साथ बस सेवा से जुड़ी ग्राम पंचायतों का विवरण भी करेंगे। सर्वे के दौरान यात्रियों से भी प्रपत्र भरवाया जाएगा और फीडबैक लिया जाएगा। इसमें यात्री का मोबाइल नंबर, चालक-परिचालक का व्यवहार आदि सुझाव लिए जाएंगे।
दिवाली पर अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश
दिवाली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रदेशभर की 52 डिपो को अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। एमडी की ओर से जारी आदेशों में बताया कि गया है कि ज्यादा से ज्यादा बसों के परिचक्र चलने से एक ओर जहां यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी वहीं आय होगी। उन्होंने 23 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चैक पोस्ट बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो