चेन के साथ यादें भी लूट रहें लुटेरे
राजधानी में दो माह में हर दूसरे दिन लूटी चेन, गिरोह सक्रिय

जयपुर . चेन खींचने वाले लुटेरे शहर में बेखौफ घूम रहे हैं। वे दो माह में चेन स्नेचिंग की 30 और पर्स छीनने की 10 वारदात अंजाम दे चुके हैं। पीडि़त महिलाएं आज भी उन खौफनाक क्षणों को नहीं भूली हैं, जब उनसे बाजार के नुक्कड़ पर या मंदिर के सामने से कोई चेन छिनाकर ले गया। उस चेन के साथ उनकी यादें भी जुड़ी थीं, जिन्हें वे आज भी भूल नहीं पा रही हैं।
पोते जन्म पर मिली
10 मई को जवाहर सर्किल इलाके में मंदिर के बाहर से बदमाश शंकर विहार निवासी रामकली (६६) की चेन तोड़ ले गए। यह चेन डेढ़ साल पहले पोते का जन्म पर पति भगवत राम बालोत ने गिफ्ट की थी। वह अब भी डर के मारे सहम जाती हैं।
मां की यादें भी गईं
23 अप्रेल को मालवीय नगर थाना क्षेत्र में मयूर विहार निवासी संतोष भारद्वाज से बदमाश चेन तोडक़र ले गए। यह चेन उसकी मां ने १ साल पहले शादी की १६वीं सालगिरह पर दी थी। चेन के साथ उसकी मां की यादें और शुभकामनाएं भी जुड़ी थी।
मिला था उपहार
30 अप्रेल को पुरुषार्थ नगर, जगतपुरा निवासी नवली देवी (६५) से घर के बाहर से बदमाश चेन तोड़ ले गए। यह उपहार शादी की ३५वीं सालगिरह पर पति आर.के. सिंह ने दिया था। इसी चेन में ४०वीं सालगिरह पर उन्होंने सोने का पेंडल डलवाया था। चेन का जिक्र आमे ही नवली की आंख तर हो जाती हैं। घटना के वक्त उन्होंने बदमाश को पकड़ भी लिया था।
डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा की पिछले दो माह से चेन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह जयपुर के आस-पास का है, जो लगातार चेन तोडऩे की वारदात कर रहा है। गिरोह को पकडऩे के लिए टीम लगाई गई हैं।
राज. विवि की मनोवैज्ञानिक मधु जैन ने बताया की बेहतर यही है कि चेन के साथ जुड़ी यादों से बाहर आए। जितना विचार करेंगी उतना दुख होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज