scriptवाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने पर पूनियां बोले, इतने पाप कर दिए कि बरी होने की संभावना कम | Robert Vadra Mahatma Gandhi Congress Sonia Gandhi Rahul Gandhi | Patrika News

वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने पर पूनियां बोले, इतने पाप कर दिए कि बरी होने की संभावना कम

locationजयपुरPublished: Feb 26, 2021 04:44:42 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने रॉबर्ट वाड्रा के तमाम आरोपों से बरी होने के बाद सक्रिय राजनीति में आने के बयान पर कटाक्ष किया है। पूनियां ने कहा कि उन्होंने इतने पाप कर दिए कि बरी होने की संभावना कम है। मगर उन्होंने अपने श्रीमुख से कहा है तो यह तो देश के लिए गंभीर मसला है कि ऐसे लोग राजनीति में आ जाएंगे तो सीमावर्ती किसानों की जमीनों का क्या होगा

वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने पर पूनियां बोले, इतने पाप कर दिए कि बरी होने की संभावना कम

वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने पर पूनियां बोले, इतने पाप कर दिए कि बरी होने की संभावना कम

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने रॉबर्ट वाड्रा के तमाम आरोपों से बरी होने के बाद सक्रिय राजनीति में आने के बयान पर कटाक्ष किया है। पूनियां ने कहा कि उन्होंने इतने पाप कर दिए कि बरी होने की संभावना कम है। मगर उन्होंने अपने श्रीमुख से कहा है तो यह तो देश के लिए गंभीर मसला है कि ऐसे लोग राजनीति में आ जाएंगे तो सीमावर्ती किसानों की जमीनों का क्या होगा
पूनियां ने भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वाड्रा ने सीमावर्ती जिलों के भोलेभाले किसानों की जमीनों को खुर्दबुर्द कर दिया। उनके पाप धुले नहीं हैं। जिस समय ये प्रकरण हुआ उस समय अशोक गहलाोत की सरकार थी। इस मामले से वो पाक साफ नहीं हुए हैं। जो इतिहास वाड्रा और उनके रिश्तेदारों का है, तो मुझे लगता हैं इस जनम में भारत की धरती पर कभी पाक साफ नहीं हो पाएंगे। पूनियां ने यह भी कहा कि नेहरू—गांधी खानदान की परंपरा को लेकर लोग अब तक मजाक किया करते थे, लेकिन ये सच होती दिख रही है।
नड्डा का होगा स्वागत, बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर दौरे को लेकर पूनियां ने कहा कि यह उनका संगठनात्म दौरा नहीं है। हमारे आग्रह पर वो जयपुर आ रहे हैं, इसलिए उनका जयपुर आने पर भव्य स्वागत होगा। वो कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान बिड़ला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा, जिसमें सांसद, विधायक, जिला प्रमुख और महापौर को बुलाया गया है। नड्डा गांधीजी और अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित करेंगे। जयपुर शहर की ओर से उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही है।
निगम समितियों का प्रस्ताव निरस्त करना विद्वैष की कार्रवाई

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की समितियों के प्रस्ताव को निशस्त करने के मामले में पूनियां ने कहा कि सरकार ने विद्वैषपूर्ण कार्रवाई की है। कांग्रेस का पहले भी शासन रहा है, लेकिन पहला बार देख रहे हैं कि किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ मामले दर्ज किया गया। सांसदों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। निगम के मामले में भी हमें उम्मीद थी कि निगम अड़चन पैदा करेंगे। बीकानेर में अदालत की शरण लेनी पड़ी। समितियों का गठन विशेषज्ञों की राय लेकर और अब तक की बोर्ड की परंपरा के अनुसार ही हुई है। मुद्दा उठाया गया हैं जिस आधार पर निरस्तीकरण किया गया हैं सामान्य सी बात हुई है। अब तक इसी तरह से समितियों का गठन होता आया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो