scriptलोकसभा चुनाव की ईवीएम पर रोबोट और हेलिकॉप्टर भी | Robot also on EVM of Lok Sabha elections | Patrika News

लोकसभा चुनाव की ईवीएम पर रोबोट और हेलिकॉप्टर भी

locationजयपुरPublished: Mar 31, 2019 04:43:58 pm

चुनाव आयोग ने जारी की लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव चिह्न सूचीइस बार 37 नए फ्री चुनाव चिह्न सूची में जुड़े199 चिह्नों में रोबोट, हेलिकॉप्टर, कम्प्यूटर और लैपटॉप भीराजस्थान विधानसभा चुनाव-2018 में थे 162 चुनाव चिह्न

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

भारत में तेज से बढ़ती रोबोट इंडस्ट्री की छाप अब लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगी। चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव-2019 के लिए चुनाव चिह्नों की सूची जारी की हैं। इस बार आपको ईवीएम पर रोबोट के साथ सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर, कटहल, कम्प्यूटर माउस, लैपटॉप और फुटबॉल जैसे नए चुनाव चिह्न भी देखने को मिल सकते हैं।
आयोग ने इस बार 37 नए फ्री चुनाव चिह्न अपनी सूची में जोड़े हैं। इनकी संख्या अब नोटा सहित 199 हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018 में चुनाव चिंह 162 थे।
नए चुनाव चिह्नों में आईटी प्रोडक्ट्स
चुनाव चिह्नों में रोबोट के अलावा आईटी सेक्टर से कम्प्यूटर, कम्प्यूटर माउस, लैपटॉप भी हैं। वहीं, सेब, ब्रेड टोस्टर, डोर हैंडल, ईयर रिंग्स, फुटबॉल, फुटबॉल प्लेयर, गन्ना किसान, अदरक, हाथगाड़ी, हेलिकॉप्टर, रेत घड़ी, कटहल, केतली, किचन सिंक, लेडी पर्स, लूडो, तुरहा बजाता आदमी, पेन ड्राइव, रबड़ की मोहर, शिप, शटर, सितार, सोफा, स्पैनर, स्टम्प, स्विच बोर्ड, टी.वी. रिमोट, भाला फेंक, चिमटा, ट्यूब लाइट, पानी की टंकी आदि शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो