scriptRope was hung for milk and vegetables painful death while playing with same rope | दूध सब्जी के लिए लटका रखी थी रस्सी, उसी रस्सी में खेलते समय दर्दनाक मौत | Patrika News

दूध सब्जी के लिए लटका रखी थी रस्सी, उसी रस्सी में खेलते समय दर्दनाक मौत

locationजयपुरPublished: Jul 16, 2023 05:34:33 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजस्थान में कोटा के रेलवे कॉलोनी इलाके में हादसावश ऊपरी मंजिल से लटकाए फंदे से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई।

child_labor_in_jodhpur.jpg

राजस्थान में कोटा के रेलवे कॉलोनी इलाके में हादसावश ऊपरी मंजिल से लटकाए फंदे से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र की पूनम कॉलोनी में रहने वाले रेलवे वेंडर राजेंद्र शर्मा के परिवारजनों ने बार-बार नीचे आने से बचने के लिए अपने दो मंजिला मकान की ऊपर की छत से रस्सी का फंदा लगा लटका रखा था ताकि दूध-सब्जी जैसी घरेलू उपभोक्ता वस्तुओं को इसी के सहारे ऊपर की खींचा जा सके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.