scriptराजस्थान पुलिस बेड़े में भारी फेरबदल, 44 RPS अफसरों के हुए तबादले | RPS Transfer List In Rajasthan : RPS Officers Transfer Order List | Patrika News

राजस्थान पुलिस बेड़े में भारी फेरबदल, 44 RPS अफसरों के हुए तबादले

locationजयपुरPublished: Feb 01, 2020 12:29:17 am

Submitted by:

abdul bari

मुख्यालय ने एक आदेश जारी करते हुए उपाधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बने आरपीएस अफसरों को पदस्थापन ( RPS Transfer List ) दे दिया है। पिछले कई दिनों से पदोन्नत होने के बाद भी पूर्व पद पर ही कार्य कर रहे थे। ( POLICE TRANSFER LIST )

जयपुर
मुख्यालय ने एक आदेश जारी करते हुए उपाधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बने आरपीएस अफसरों को पदस्थापन ( RPS Transfer List ) दे दिया है। पिछले कई दिनों से पदोन्नत होने के बाद भी पूर्व पद पर ही कार्य कर रहे थे।
आदेशों के अनुसार ( POLICE TRANSFER LIST ) राहुल वशिष्ठ को जयपुर कमिश्नरेट में अभय कमांड सेंटर में अतिरिक्त उपायुक्त, आेमकुमार पुरोहित को जोधपुर सीआईडी सीबी, ओमप्रकाश उज्जवल को जोधपुर मुख्यालय एटीएस, फतेहराज को राजभवन में एसएसबी, ओमप्रकाश गौतम को जोधपुर रेंज अपराध एवं सतर्कता, शैतान सिंह को जोधपुर रेंज लीव रिजर्व, मदनदान सिंह को हाडी रानी बटालियन में डिप्टी कमांडेंट, अर्जुन सिंह को पीटीएस झालावाड़, कान सिंह को जोधपुर पुलिस कमांडो प्रशिक्षण स्कूल, गोपाललाल शर्मा को पुलिस मुख्यालय में सिविल राइर्टस, महेश कुमार शर्मा को सीआईडी सीबी, सुरेंद्र कुमार दानोदिया को जयपुर सीआईडी सीबी, एचसीएमयू, विकास नैयर को एटीएस लीव रिजर्व, जगदीश प्रसाद को आठवीं आरएएसी बटालियन दिल्ली, भोजराज सिंह को 10वीं बटालियन डिप्टी कमांडेंट, बीकानेर, अकलेश कुमार शर्मा को भरतपुर सीआईडी सीबी, जयसिंह नाथावत को किशनगढ़ पीटीएस, गोवर्धन लाल को महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़, नारायण सिंह को बांसवाड़ा एचसीएमयू सीआईडी, अश्वनी कुमार अत्रे को पुलिस मुख्यालय कानून व्यवस्था लीव रिजर्व, मोहम्मद अयूब खान को पुलिस मुख्यालय हाउसिंग लीव रिजर्व, महावीर प्रसाद जोशी को एसडीआरएफ जयपुर, सौभाग्य सिंह को एसीबी, विशनाराम को पुलिस मुख्यालय रेलवेज लीव रिजर्व, अमर सिंह को पुलिस मुख्यालय पुनर्गठन लीव रिजर्व, मुमताज खान को जोधपुर एसओजी, प्रतापमल केडिया को जयपुर रेंज लीव रिजर्व, दुर्गपाल सिंह को बीकानेर रेंज लीव रिजर्व, रामावतार सोनी को 12वीं बटालियन लीव रिजर्व नई दिल्ली, परमाल सिंह को भरतपुर पीटीएस, प्रतापसिंह डूडी को जयपुर कमिश्नरेट, प्रोटोकॉल, चंदनसिंह को जोधपुर आरएसी प्रथम बटालियन, यश्वनी राजोरिया को अजमेर सीआईडी सीबी सैल, ताराचंद को पुलिस मुख्यालय में सीआईडी और सीआर, रेवन्त दान को आरपीए जयपुर, दिव्या मित्तल को पुलिस मुख्यालय में कम्युनिटी पुलिसिंग, जसवन्त सिंह को उदयपुर सीआईडी सीबी, गोपाल सिंह कानावत को कोटा सीआईडी सीबी, प्रीति चौधरी को ९वीं बटालियन टोंक, भोलाराम को अजमेर विकास प्राधिकरण, प्रथमेश चन्द्र को करौली एएसपी और रविंद्र सिंह को पुलिस मुख्यालय लीव रिजर्व में लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो