scriptआरपीएससी ने घोषित की साक्षात्कार की तारीख | RPSC announces interview date | Patrika News

आरपीएससी ने घोषित की साक्षात्कार की तारीख

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2021 05:22:07 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

21 जून से होगी शुरुआत

आरपीएससी ने घोषित की साक्षात्कार की तारीख

आरपीएससी ने घोषित की साक्षात्कार की तारीख



जयपुर, 4 जून
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (टीएसपी नान टीएसपी) (कार्मिक क -4/2विभाग )संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के साक्षात्कार की तारीख जारी कर दी है। साक्षात्कार 21 जून से शुरू होंगे, इसमें शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आना होगा। आरएएस परीक्षा 2018 केपदों के लिए शेष अभ्यार्थियों के साक्षात्कार 21जून से 13 जुलाई तक होंगे। गौरतलब है कि पहले चरण में 300 अभ्यार्थियों के साक्षात्कार 26 मार्च तक आयोजित किए गए थे। जबकि इसके बाद अगले चरण के साक्षात्कार 19 अप्रेल से शुरू होने थे जिन्हें कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए 16 अप्रेल को स्थगित कर दिया गया।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि जिस प्रकार पहले रेमडिसिविर इंजेक्शन के राज्यों का आवंटन का जिम्मा केन्द्र सरकार ने अपने हाथों में लिया था वैसे ही अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन का आवंटन भी केन्द्र सरकार कर रही है। इससे राज्यों को समय पर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो