script

आरपीएससी ने स्थगित किए 3 मई से 7 मई तक के साक्षात्कार

locationजयपुरPublished: Apr 19, 2021 03:36:18 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

आरपीएससी ने स्थगित किए 7 मई तक के इंटरव्यूआयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 के साक्षात्कार किए स्थगित3 मई से 7 मई तक होने वाले साक्षात्कारों को भी किया स्थगितकोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते किए स्थगित



जयपुर, 19 अप्रेल
राज्य में लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण आरपीएससी (RPSC) की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2018 (Rajasthan State and Subordinate Services Competitive Examination 2018) के 3 से 7 मई तक होने वाले इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए गए हैं। आयोग इससे पूर्व 19 से 30 अप्रैल तक के इंटरव्यू पहले ही स्थगित कर चुका है। अब आयोग इंटरव्यू की तिथि आगामी दिनों में तय करेगा। आयोग उप सचिव बीएल खटीक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (टीएसपी, नॉन टीएसपी) (कार्मिक क-4/2 विभाग) संयुक्तप्रतियोगी परीक्षा 2018 के पदों के लिए 3 से 7 मई 2021 तक आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू कोविड महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए स्थगित किए हैं। इंटरव्यू का अगला कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। इससे पूर्व आयोग 19 से 30 अप्रैल 2021 तक आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू 16 अप्रैल 2021 को ही स्थगित किए जा चुके हैं।
कोविड नेगेटिव की जांच होगी जरूरी
गौरतलब है कि आयोग आरएएस 2018 के इंटरव्यू 22 मार्च से शुरू किए थे। पहले चरण में 300 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू 26 मार्च तक आयोजित किए गए थे। दूसरे चरण में 7 मई तक कुल 1709 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू पूरे होने हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गत दिनों एक आदेश किए थे जिसमें कहा गया था कि आरएएस के इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थी को कोविड.19 की जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता रहेगी। यह व्यवस्था 19 अप्रैल के शेड्यूल से की गई थी। इसके बाद आयोग ने इंटरव्यू ही स्थगित कर दिए,लेकिन इस व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में अब जब भी आयोग फिर से इंटरव्यू कार्यक्रम जारी करेगा इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों को 72 घंटे पुरानी कोरोना जांच रिपार्ट लेकर आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनका इंटरव्यू बाद में लिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो