scriptआरपीएससी ने उत्तरकुंजी जारी कर मांगी आपत्ति | RPSC released these examinations answer key | Patrika News

आरपीएससी ने उत्तरकुंजी जारी कर मांगी आपत्ति

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2020 04:21:19 pm

Submitted by:

Ashish

राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission ) ने पशुचिकित्सा अधिकारी और पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय भर्ती 2019 के लिए आयोजित की गई संवीक्षा परीक्षाओं ( scrutiny examinations ) के लिए मंगलवार को आंसर की जारी कर दी हैं।

RPSC released these examinations answer key

आरपीएससी ने उत्तरकुंजी जारी कर मांगी आपत्ति

जयपुर
Rajasthan Public Service Commission : राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission ) ने पशुचिकित्सा अधिकारी और पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय भर्ती 2019 के लिए आयोजित की गई संवीक्षा परीक्षाओं ( scrutiny examinations ) के लिए मंगलवार को आंसर की जारी कर दी हैं। परीक्षार्थी आंसर की जारी करने के साथ ही जल्द ही परिणाम भी जारी करने की मांग कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षार्थी 23 सितंबर से लेकर 25 सितंबर की रात 12 बजे तक जारी की गई उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें एसएसओ आईडी से पहले लॉगिन करना होगा। फिर रिक्र्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर दिए गए लिंक पर जाकर आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। आॅनलाइन आपत्तियों पर आयोग तभी विचार करेगा जबकि आपत्तियों के साथ प्रमाण भी संलग्न किए गए हों। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए आयोग ने 100 रुपए का शुल्क और इसके अतिरिक्त सेवा शुल्क भी रखा है। जिसे ईमित्र के साथ ही अन्य माध्यमों के जरिए भुगतान किया जा सकता है। आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए मॉडल प्रश्न पत्र के हिसाब से ही दर्ज करवाई जा सकेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो