scriptप्राध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, RPSC ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम | RPSC School Lecturer Exam 2019 Dates Out | Patrika News

प्राध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, RPSC ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

locationजयपुरPublished: Jun 20, 2019 06:13:12 pm

Submitted by:

anandi lal

प्राध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, RPSC ने परीक्षा कार्यक्रम किया जारी

jaipur

प्राध्यापक माध्यमिक प्रतियोगी परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, RPSC ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। प्राध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा ( RPSC School Lecturer exam ) का सपना संजोए युवाओं का अब इंतजार खत्म होेने जा रहा है। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission ) की ओर से 15 से 25 जुलाई तक इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा ( Secondary Education ) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन राजस्थान के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर होगा। भर्ती परीक्षा को लेकर आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है।
तीन ग्रुप में आयोजित होगी भर्ती परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को तीन ग्रुपों में आयोजित करेगा। इसके लिए ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी बनाए गए हैं। आरपीएससी ने प्राध्यापक ( माध्यमिक शिक्षा ) प्रतियोगी परीक्षा के लिए टाइम टेबल ( exam time table ) जारी कर दिया है।
अब इस भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए परीक्षा की घड़ी नजदीक है। इसके लिए अभी से तैयारी करना उनके भविष्य की दिशा तय करेगी। जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा-2018 की नई तिथि को लेकर आयोग तैयारियों में जुटा था। इससे पहले प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 15 से 23 जनवरी तक प्रस्तावित थी लेकिन राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ सहित प्रदेशभर के अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याख्याता प्रतियोगी परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो