script

ब्याज अनुदान के रूप में सीसीबी को 253 करोड़ रुपए जारी

locationजयपुरPublished: Jun 25, 2021 05:09:12 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

केंरद्र सरकार से 2019-20 की बकाया अनुदान राशि जारी करने की मांगसहकारिता मंत्री ने केंद्र सरकार ने की मांगकिसानों को ऋण सुविधा हो सकेगी सुलभ

ब्याज अनुदान के रूप में सीसीबी को 253 करोड़ रुपए जारी

ब्याज अनुदान के रूप में सीसीबी को 253 करोड़ रुपए जारी



जयपुर, 25 जून
राजस्थान राज्य सहकारी बैंक (Rajasthan State Cooperative Bank) आरएससीबी के माध्यम से अल्पकालीन फसली ब्याज वितरण (short term crop interest distribution) के ब्याज अनुदान के रूप में 253 करोड़ रुपए से अधिक राशि प्रदेश के 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों को जारी कर दी है। कोविड काल में आपदा के समय में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को ऋण सुविधा सुलभ करवाने में यह राशि फायदेमंद होगी।
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperative Minister Udayalal Anjana) ने कहा कि अल्पकालीन फसली ऋण वितरण की एवज में केंद्र सरकार की ओर से 3फीसदी और राज्य सरकार की ओर से 4 फीसदी अनुदान दिया जाता है। इसी आधार पर राज्य में केंद्रीय सहकारी बैंकों की ओर से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दप पर 16000 करोड़ फसली ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि ब्याज अनुदान की राशि के क्लेम राज्य को केंद्र सरकार से वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 3 फीसदी
ब्याज अनुदान के रूप में 118 करोड़ 13 लाख 57हजार 774 रुपए और वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 77 करोड़ 93 लाख 44 हजार 441 रुपए और वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 2 फीसदी मार्जिन के रूप में 55 करोड़ 49 लाख 53 हजार 861 रुपए प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार 253 करोड़ रुपए की राशि 29 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों को उनके
क्लेम के अनुरूप जारी कर दी गई है।
आंजना ने केंद्र सरकार से वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 की ब्याज अनुदान की राशि राज्य को दिया जाना लंबे समय से प्राप्त नहीं हो रही थी। वित्तीय वर्ष 2019 20 की बकाया फसली ऋण ब्याज अनुदान राशि का राज्य को जल्द भुगतान किए जाने की मांग की है, जिससे किसानों को कोविड काल में अत्यधिक ऋण सुविधा उपलब्ध करवाया जाना आसान होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो