scriptजयपुर में गुरुवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली बन्द | Rseb power cut in jaipur city at thursday news | Patrika News

जयपुर में गुरुवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली बन्द

locationजयपुरPublished: Oct 09, 2019 08:53:29 pm

आवश्यक सुधार कार्यों के चलते जयपुर शहर के कई क्षेत्रों में गुरुवार को बिजली बन्द रहेगी।

जयपुर में गुरुवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली बन्द

जयपुर में गुरुवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली बन्द

सुबह 8 से दोपहर 2 बजे : आतिश मार्केट, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता की दुकानें, ट्रांसपोर्ट नगर के नीचे, भिण्डो का रास्ता, इंदिरा बाजार से दूसरे चौराहे तक, इंदिरा बाजार की दुकानें, न्यू कॉलेनी, बापू बाजार, फल मण्डी, पीतलियों का चौक, एलएमबी होटल, गोपालजी का रास्ता, जौहरी बाजार, पुरोहितजी का कटला, बड़ी चौपड़ एवं आसपास।
सुबह 8 से शाम 4 बजे : सांगानेर क्षेत्र में सरस्वती कॉलोनी, नगर निगम रोड, एसबीआई बैंक, सिंधी सागर कॉलोनी, दौसा गेट, एलएमबी होटल के आसपास, मानसरोवर सेक्टर 33 से 38, 44, 45, 50 से 52, सेक्टर 4 शॉपिंग सेण्टर, नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर हॉस्पिटल, प्रताप नगर सेक्टर 3, 31-34, श्री राम विहार, कृषि अनुसंधान केंद्र, राज प्लाजा, सेक्टर 8, 86, टीबा गांव, रीको कॉलोनी, सुखपुरिया गांव, सम्राट नगर, श्री नाथ कॉलोनी, आनंद विहार, गांधी विहार, मारुती नगर, धाकड़ कॉलोनी, सुंदर कॉलोनी व आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे : जनता मार्केट सब्जी मंडी, बादल महल, ताल कटोरा, पौंड्रिक पार्क, गोविंद देव मंदिर, चित्रकूट सेक्टर 1 से 10, आम्रपाली सर्किल, गंगा सागर, वैशाली ई ब्लॉक, महात्मा गांधी नगर, संजय नगर, गौतम मार्ग, नील कंठ कॉलोनी, क्वींस रोड, नेमी नगर, नेमी सागर, हनुमान नगर ए से डी ब्लॉक, नर्सरी सर्किल, गोम्स डिफेन्स, वशिष्ठ मार्ग, खातीपुरा तिराहा, अजमेर रोड, कृष्णा कॉलोनी, रैगर बस्ती एवं आस-पास।
सुबह 9 से शाम 4 बजे : राजापार्क गली नं. 1 से 6, एसी मार्केट, बाल मार्ग, तरुण मार्ग, यश पथ, प्रियदर्शनी मार्ग, मालवीय नगर ए ब्लॉक, सेक्टर 1, आगरा रोड क्षेत्र में घाट की गूणी, शांति कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, शंकर विहार, मदीना नगर, करीम नगर, घाटी करोलान, सूर्य विहार, केसर वाटिका, बसंत विहार, रानी सती नगर, दीपक नगर, मायापुरी, जेडीए इ ब्लॉक, टीबी हॉस्पिटल के पास, कृष्ण कृपा 2, कृष्णकृपा 3 के पास, नंदमार्ग के आसपास का क्षेत्र सुभाषनगर, हनुमान पार्क, इलाहाबाद बैंक, फौजी कॉलोनी, अंबाबाड़ी बत्ती के आसपास, विद्याधर नगर सेक्टर 7 व 8, गुर्जर कॉलोनी, व्यास कॉलोनी ए से डी ब्लॉक तक, सीआरपीएफ क्वार्टर, झोटवाडा क्षेत्र में शक्ति नगर, विष्णु आयल मिल, लक्ष्मी नगर, शंकर विहार, हीरा बाडी, शांति नगर, नारायणपुरी, भाहुबलि नगर, परमानन्द नगर, जगन्नाथपुरी, चमनबाडी, संजय नगर, बन्ने विहार, नांगल जैसा बोहरा, दुर्गा विहार, हनुमान वाटिका, वैद्यजी का चौराहा, रिद्धि-सिद्धि नगर, विश्वनाथ धाम, रघुनाथपुरी, लक्ष्मीनारायणपुरी, उत्सव बाग, दीप नगर, आनन्द विहार व न्यू झोटवाडा उपकेन्द्र से प्रभावित सम्पूर्ण क्षेत्र, लक्ष्मी नगर, शंकर विहार, मदीना नगर, करीम नगर, घाटी करोलान, सूर्य विहार, केसर वाटिका, संत विहार, रानी सती नगर, दीपक नगर, मायापुरी, जेडीए ब्लॉक, नारायण विहार, शक्ति सरोवर, नारायण सागर, पंचवटी कॉलोनी, जैन विहार, शिव नगर, चौधरी नगर, जाट कॉलोनी, जयसिंहपुरा रोड, निठारवालों की ढाणी व आसपास। 
सुबह 9 से शाम 5 बजे : कीर्ति नगर, आरटीओ ऑफिस, विद्या विहार, जैन कॉलोनी, हरि नगर, पवन विहार, आरएएस कॉलोनी, शिक्षा विहार बी ब्लॉक, संजीवनी हॉस्पिटल, महालक्ष्मी एन्कलेव, महावीर नगर, अरविंद नगर एवं आसपास।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे : शिवाजी नगर, 90 फीट रोड सी व डी ब्लॉक, शास्त्री नगर सेक्टर 2 व 3, खानिया, संजय नगर, राजीव नगर, भट्टा बस्ती, 17 नं. बस स्टैंड, भोम्या बस्ती हाउसिंग बोर्ड, रामनगर थाना, शास्त्री नगर वाटर वक्र्स, सेक्टर 4, न्यू जालूपुरा, रामनगर शॉपिंग सेंटर, सुभाष कॉलोनी, रामनगर, सेक्टर 1 से 3, शास्त्री नगर 5, पीएनटी कॉलोनी टेलीफोन एक्सचेंज, सेक्टर 4, चांदमारी, व्यास कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, पेंटर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 5, राष्ट्रपति मैदान, सिन्धु नगर एवं आसपास।
सुबह 10 से शाम 4 बजे : सुभाष कॉलोनी, रामनगर शॉपिंग सेन्टर, शास्त्री नगर।


सुबह 10 से शाम 5 बजे : महावीर नगर प्रथम, त्रिवेणी नगर व आसपास।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो