जयपुरPublished: Feb 02, 2023 08:51:25 pm
Anand Mani Tripathi
RSLDC Bribe Case : राजस्थान राज्य कौशल विकास निगम (RSLDC) की के महाघूसकांड (Bribery Case) की फाइल फिर से खुल गई है। ऐसे में आईएएस टीना डाबी (Ias Tina Dabi) के आईएएस पति प्रदीप गावड़े और आईएएस नीरज के पवन (Ias Neeraj K Pawan) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल एक साथ जयपुर और जोधपुर में कार्रवाई हुए RSLDC मैनेजर राहुल कुमार गर्ग और कोर्डिनेटर अशेाक सांगवान को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। उस समय प्रदीप गवांडे आरएसएलडीसी के मुख्य प्रबंधक थे।
RSLDC Bribe Case : राजस्थान राज्य कौशल विकास निगम (RSLDC) की के महाघूसकांड (Bribery Case) की फाइल फिर से खुल गई है। ऐसे में आईएएस टीना डाबी (Ias Tina Dabi) के आईएएस पति प्रदीप गावड़े और आईएएस नीरज के पवन (Ias Neeraj K Pawan) की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल एक साथ जयपुर और जोधपुर में कार्रवाई हुए RSLDC मैनेजर राहुल कुमार गर्ग और कोर्डिनेटर अशेाक सांगवान को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। उस समय प्रदीप गवांडे आरएसएलडीसी के मुख्य प्रबंधक थे।