rsmssb reet 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा जारी, चौथा दिन आज
जयपुरPublished: Feb 28, 2023 09:36:27 am
पहली पारी में 23 परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा, 5 हजार 731 अभ्यार्थी पंजीकृत


rsmssb reet 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा जारी, चौथा दिन आज
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार को जयपुर जिले में दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 9 हजार 39 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पारी में उर्दू विषय लेवल-द्वितीय परीक्षा में 23 केन्द्रों पर 5 हजार 731 तो वहीं, दूसरी पारी में पंजाबी विषय लेवल-द्वितीय की परीक्षा में 14 केन्द्रों कुल 3 हजार 308 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।