petrol diesel price today: पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत का दौर जारी
आचार्य महाश्रमण से मिलेंगे
क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. भागवत शनिवार रात चूरू में रुकेंगे । इसके बाद रविार सुबह सुजानगढ़ मेंं तेरापंंथ संघ के आचार्य महाश्रमण से भेंट और वार्ता होगी । शाम को चूरू में संघ के मुख्यशिक्षक और कार्यवाह के एकत्रण कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
Election in rajasthan—सरकार के मंत्रियों को याद आने लगे शिलान्यास और उदघा जलदाय मंत्री ने मांगी जयपुर जिले के इन प्रोजेक्ट की लिस्ट
झुंझुनू में प्रांत प्रचारक बैठकझुंझनू के रानी सती मंदिर में 7 से 9 जुलाई तक संघ के प्रांत प्रचारकों की बैठक होगी । इस सालाना बैठक में भागवत सहित वरिष्ट अखिल भारतीय पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में देश के सभी प्रांतों के 45 प्रांत प्रचारक, सह-प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और उनसे वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे ।
PHED- जयपुर शहर में विद्याधर नगर व झोटवाड़ा सहायक अभियंता का तबादला—ये इंजीनियर लेंगे सरकार से बिना काम लाखों का वेतन
सर संघचालक डॉ. भागवत इस बैठक के लिए 4 जुलाई को झुंझुनू पहुंवेंगे। 10 जुलाई को भागवत जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे ।