scriptराजस्थान पर्यटन को आज से उद्योग का दर्जा-रियायतों के लिए पर्यटन विभाग से लेना होगा ये प्रमाण-पत्र | rtdc | Patrika News

राजस्थान पर्यटन को आज से उद्योग का दर्जा-रियायतों के लिए पर्यटन विभाग से लेना होगा ये प्रमाण-पत्र

locationजयपुरPublished: Apr 01, 2022 09:07:30 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

जयपुर डिस्कॉम ने जारी किए छूट संबधी आदेश

foreign tourists will be quarantined at private hotels in jodhpur

विदेश से आने वाले यात्री निजी होटल में होंगे क्वॉरेंटीन, ठहरने वालों को खुद करना होगा भुगतान

जयपुर.

देश-दुनिया में खास पहचान बना चुके राज्य के पर्यटन क्षेत्र को शुक्रवार से नई पहचान मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिल जाएगा। अब होटल व्यवसाय को बिजली बिल में मिलने वाली रियायत के संबंध में जयपुर डिस्कॉम ने आदेश जारी कर दिए हैं। उद्योग संबधी रियायत लेने के लिए पर्यटन यूनिटों को पर्यटन विभाग से प्रमाण पत्र लेना होगा और इस प्रमाण पत्र को संबंधित डिस्कॉम कार्यालय में जमा कराना होगा। इसके बाद बिजली के बिल व्यवसायिक की जगह औद्योगिक दरों पर जारी किए जाएंगे। पर्यटन विभाग की साइट पर सभी दस्तावेज अपलोड होने के बाद विभाग उद्योग की रियायत लेने के लिए प्रमाण पत्र जारी होगा।
पर्यटन उद्योग से यह होगा फायदा- राज्य में तेजी से पर्यटन यूनिटों का विकास होगा

– बांसवाडा, कोटा संभाग के बूंदी जैसे छिपे हुए पर्यटन क्षेत्रों की पहचान होगी- फिल्म पर्यटन, एडवेंचर टूरिज्म का तेजी से विकास होगा
– मुंबई और बड़े शहरों की तरह विश्व स्तरीय होटल का संचालन शुरू होगा

पर्यटक के लिए भी फायदा

– होटल व्यवसाय बिजली बिल से हुई बजट से होटलों की दशा सुधार सकेगा- पर्यटकों को सस्ती दरों पर तीन और पांच सितारा होटलों में बेहतर हॉस्पिटलिटी मिलेगी
– होटलों में रुकने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए जा सकेंगे

-राजस्थान के पर्यटन की तीस वर्ष पुरानी मांग पूरी हो गई है। पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने से अकेले पर्यटन व्यवसायी को ही फायदा नहीं मिलेगा बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर होटल उद्योग में लगे कार्मिकों और पर्यटकों को फायदा मिलेगा।
रणविजय सिंह

संयुक्त सचिव

होटल एंड रेस्टाेरेंट एसोसिएशन राजस्थान

पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा आज धरातल पर उतर रही है। अब राजस्थान पर्यटन नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। होटल व्यवसाय की सभी समस्याओं का समाधान होगा।अपूर्व कुमार
अध्यक्ष

एफएचटीआर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो