आरटीई की 34 करोड़ रुपए की राशि जारी
सरकार ने किया आरटीई की बकाया राशि का भुगतान

पिछले 3 साल से बकाया चल रहा था निजी स्कूलों का पैसा
साल के अंत में सरकार ने निभाया अपना वादा
साल खत्म होने से पहले प्रदेश सरकार ने प्रदेश के निजी स्कूलों को राहत प्रदान की है। निजी स्कूलों की ओर से किए गए प्रदर्शन के दूसरे ही दिन सरकार ने अपना वादा निभाते हुए आरटीई की बकाया 34 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। हालांकि यह राशि सत्र 2018-19 और सत्र 2019-20 की बकाया प्रथम और दूसरी किस्त के लिए जारी की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 32 जिलों के लिए आरटीई पुनर्भरण राशि के रूप में तकरीबन 34 करोड़ रुपए जारी किए हैं। गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सर्किल पर आरटीई की राशि का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया था लेकिन शिक्षा राज्य मंत्री से मिले आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय ले लिया गया था।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज