राइट टू हेल्थ (आरटीएच) बिल (Right to Health Bill) के विरोध में डॉक्टर फिलहाल हड़ताल को खत्म करने के मूड में नहीं हैं।
राजधानी जयपुर के त्रीमूर्ति सर्कल पर आरटीएच (RTH Bill) के विरोध में प्रदर्शन करते डॉक्टर। निजी चिकित्सकों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।
जमील खान