scriptबिचौलियों का जाल तोडेगा आरटीओ का हेल्प डेस्क | Rto makes help desh in Office for people | Patrika News

बिचौलियों का जाल तोडेगा आरटीओ का हेल्प डेस्क

locationजयपुरPublished: Aug 27, 2021 09:42:51 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

राजधानी में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने बिचौलियों का गठजोड तोडने के लिए नई पहल की है। इसके तहत प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर में बनाई गई हेल्प डेस्क पर दो कर्मचारियों नियुक्त किया गया है। यह कर्मचारी लाइसेंस कैसे बनेगा, आरसी कैसे मिलेगी, टैक्स चुकता कैसे होगा न केवल ऐसे सवालों के जवाब देंगे बल्कि जरूरत पडने पर लोगों का फार्म भरवान से लेकर जरूरी सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे।

Rto makes help desh in Office for people

Rto makes help desh in Office for people

जयुपर
राजधानी में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने बिचौलियों का गठजोड तोडने के लिए नई पहल की है। इसके तहत प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर में बनाई गई हेल्प डेस्क पर दो कर्मचारियों नियुक्त किया गया है। यह कर्मचारी लाइसेंस कैसे बनेगा, आरसी कैसे मिलेगी, टैक्स चुकता कैसे होगा न केवल ऐसे सवालों के जवाब देंगे बल्कि जरूरत पडने पर लोगों का फार्म भरवान से लेकर जरूरी सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे।
आरटीओ राकेश शर्मा ने इस संबंध में तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करते हुए नियुक्ति कर दी है। उन्होंने बताया विशेष योग्यजन, वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इनकी हर समस्या का समाधान कराना हेल्प डेस्क का प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि विशेष योग्य जन का प्रवेश आरटीओ के मुख्य द्वार से होगा। इतना ही नहीं यहां कार्यालय में काम आने वाले जरूरत के सभी तरह के फार्म भी उपलब्ध रहेंगे।
परीक्षण के दौरान मोबाइल बैन
आरटीओ राकेश शर्मा ने लाइसेंस परीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार के मोबाइल प्रयोग पर रोक लगा दी है। आरटीओ जयपुर ने सभी जिला परिवहन निरीक्षकों को जारी करते हुए कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि ट्रायल के दौरान किसी के पास मोबाइल न हो और ट्रैक पर जाने से पहले मोबाइल जमा करा लिया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो