scriptGood News: मरीजों को आवाजाही में नहीं होगी परेशानी, आरटीओ ने उठाया यह कदम | RTO took action in support of patients | Patrika News

Good News: मरीजों को आवाजाही में नहीं होगी परेशानी, आरटीओ ने उठाया यह कदम

locationजयपुरPublished: Mar 29, 2020 07:42:42 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

आरटीओ ने ऑटो चालकों को 14 अप्रेल तक के जारी किए पास12 अस्पतालों के बाहर लगाए ऑटो

Good News: मरीजों को आवाजाही में नहीं होगी परेशानी, आरटीओ ने उठाया यह कदम

rto jaipur

जयपुर। लॉकडाउन के दौरान मरीजों को आ रही परेशानी को देखते हुए सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग (RTO jaipur)ने शहर के 12 अस्पतालों (Hospitals) के बाहर ऑटो लगाए हैं। मरीज अस्पताल से घर आने- जाने में इनका उपयोग कर सकते हैं। आरटीओ की ओर से इन ऑटो (auto) के लिए 14 अप्रेल तक पास जारी कर दिए गए हैं। चालक मरीजों से मनमाना किराया भी नहीं वसूल सकते हैं। ऐसी शिकायत आई तो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरटीओ राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक वाहनों के बंद होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल आ रहे मरीजों को परेशानी हो रही थी। सर्वे के बाद इन अस्पतालों में परिवहन सेवा शुरू की है। इधर जयपुर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह का कहना है कि परमिट जारी होने के बाद भी सडक़ों पर पुलिस परेशान कर रही हैं। आरटीओ की ओर से पुलिस को सूची नहीं भेजी गई। दोनों विभागों में समन्वय नहीं होने से पुलिस मरीज और ऑटो चालकों को परेशान कर रही है।
इन अस्पतालों के बाहर खड़े हैं ऑटो
महिला चिकित्सालय-8058199410, 6074815558, जयपुरिया 9829496324, 9214894775, फोर्टिस 7014406942, 9772116683, 9079053773, घनवन्तरि-6350159376, इसीएच-9983552705, महात्मा गांधी-7734069656, मनु अस्पताल-9829932669,एसएमएस अस्पताल- 8333180787, 8619737334, मणिपाल-8559843338, मेट्रोमास-9929802353, महावीर केंसर-8387910374, जनाना अस्पताल- 7877938788, 9549773688

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो