शहर के बुधवार को सुबह से ही बाजार बंद रहे। लोगों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। वहीं शहर के विभिन्न हिस्सों में खुली दुकानें को बंद कराने के लिए विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में दुपहियावाहनों पर बाजार एवं दुकानें बंद कराने निकल गए। इसी बीच एक अन्य गुट शहर के कच्ची बस्ती में पहुंच गया और वहां पर पथराव किया। इसके बाद दोनों समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल कच्ची बस्ती एवं आसपास के क्षेत्र में तैनात कर दिया गया। इस दौरान मोक्षधाम चौराहे पर आक्रोशित लोग कच्ची बस्ती में जाने का प्रयास किया जिन्हें पुलिस बल ने रोक दिया। बाद में वहीं लोगों ने गंभीरी नदी के किनारे एक ऑटो रिक्शा को आग के हवाले कर दिया। मोक्षधाम के सामने ही अस्थाई दुकान में भी आग लगा दी। आक्रोशित भीड़ ने कुछ दुकानों पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को खदेडऩ के लिए पुलिस बल प्रयोग किया।
धरने पर बैठे विधायक-सांसद
मृतक के परिजनों को मुआवजा, आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर सुीााष चौक में विधायक चन्द्रभान सिंह, सांसद सी.पी.जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक सहित कई भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।
माहौल को बिगड़ता देख पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन दोपहर बाद एबीसी का जाप्ता साथ लेकर खुद ही सड़क पर गश्त करती एवं भीड़ का पीछे करती नजर आई। वहीं बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, टांक आदि क्षेत्रों से पुलिस के अधिकारी एवं जाप्ता बुलाया गया है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट भी सुबह ही चित्तौड़गढ़ पहुंच गए। अधिकारियों की बैठक लेकर यहां पर हालात को नियंत्रण करने के निर्देश दिए है।
एसपी प्रीति जैन ने बताया कि रतन सोनी हत्याकांड पुलिस को विभिन्न तीन संदिग्धों को राउंडअप किया है। प्रारंभिक तौर पर कुछ नाम सामने आए हैं उनमें वसीम, राहुल सेन, मुश्ताक हुसैन, कालु और हिम्मत सिंह के नाम सामने आए हैं। पुलिस सभी संदिग्धों के के बारे में पूर्ण जांच पड़ताल करके गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस पार्टी गश्त कर रही है। चित्तौड़ क्षेत्र में पूर्ण शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।