scriptआरयूएचएस के बाहर गंदगी का वीडियो वायरल, महापौर के निर्देश पर हुई सफाई | RUHS Covid Care Centre Mess Grater Nagar Nigam Bio Medical Waste | Patrika News

आरयूएचएस के बाहर गंदगी का वीडियो वायरल, महापौर के निर्देश पर हुई सफाई

locationजयपुरPublished: May 15, 2021 05:35:27 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

कोरोना की वजह से शहर के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। खासकर अंदरूनी इलाकों में कचरा नहीं उठ रहा है। मगर प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर आरयूएचएस के बाहर सफाई नहीं होने की बात सामने आई तो निगम प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटी और महापौर के निर्देश पर यहां सफाई करवाई गई।

आरयूएचएस के बाहर गंदगी का वीडियो वायरल, महापौर के निर्देश पर हुई सफाई

आरयूएचएस के बाहर गंदगी का वीडियो वायरल, महापौर के निर्देश पर हुई सफाई

जयपुर।

कोरोना की वजह से शहर के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। खासकर अंदरूनी इलाकों में कचरा नहीं उठ रहा है। मगर प्रदेश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर आरयूएचएस के बाहर सफाई नहीं होने की बात सामने आई तो निगम प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटी और महापौर के निर्देश पर यहां सफाई करवाई गई।
दरअसल सुबह एक व्यक्ति ने आयूएचएस के बाहर फैले कचरे का वीडियो वायरल किया। यह शख्स वीडियो में कहता नजर आया कि अस्पताल के बाहर कचरे का ढेर लगा है। खासतौर पर प्लास्टिक वेस्ट के साथ ही दस्ताने और मास्क पड़े हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जहां कचरा पड़ा हैं वहां आरयूएचएस में भर्ती मरीजों के परिजन बैठते हैं। ऐसे में इन बायो मेडिकल वेस्ट से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। यह वीडियो वायरल हुआ तो ग्रेटर निगम महापौर ने सौम्या महापौर ने मौके का निरीक्षण किया। महापौर को मौके पर कचरे के ढेर मिले। इसके बाद महापौर ने मौके से ही अधिकारियों को लताड़ लगाई और सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद मौके पर सफाई करवाई गई। साथ ही अधिकारियों को नियमित सफाई के निर्देश दिए गए। अस्पताल के बाहर पड़े पीपीई किट, ग्लवज व अन्य बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखने के निर्देश दिए ताकि यह वेस्ट संक्रमण का कारण नहीं बने। महापौर ने जयपुरिया अस्पताल के आसपास भी निरीक्षण किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो