आरयूएचएस की 70 प्रतिशत आय नर्सिंग कॉलेजों से, अलग से विश्वविद्यालय की दरकार
जयपुरPublished: Nov 09, 2023 01:20:55 pm
चुनाव घोषणा पत्र में नर्सिंग संवर्ग की मांगें शामिल करने की मांग
दी ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडियन (टीएनएआई) ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी.पी.जोशी को पत्र लिखकर नर्सिंग संवर्ग की मुख्य मांगों को भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की है। एसोसिएशन के राजस्थान शाखा के अध्यक्ष जोगेन्द्र शर्मा ने कहा कि राजस्थान में नर्सिंग विश्वविद्यालय की स्थापना करने की अब सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस समय राज्य में करीब 189 बीएससी नर्सिंग, 40 पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, 21 एमएससी नर्सिंग कॉलेज सरकारी, स्व पोषित और निजी क्षेत्र में संचालित हैं। वर्तमान में यह सभी कॉलेज राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से संबंधित हैं। जिसकी करीब 70 प्रतिशत आय इन्हीें कॉलेजों से होती है।