scriptकोविड अस्पताल के बाहर ही संक्रमण के इंतजाम, खोली सफाई की कलई | RUHS: Infection arrangements outside covid Hospital | Patrika News

कोविड अस्पताल के बाहर ही संक्रमण के इंतजाम, खोली सफाई की कलई

locationजयपुरPublished: May 15, 2021 11:54:50 pm

Submitted by:

Amit Pareek

आरयूएचएस के बाहर पड़े बॉयो मेडिकल वेस्ट का वीडियो वायरल
अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में

फाइल फोटो

फाइल फोटो

जयपुर. राज्य के सबसे बड़े कोविड अस्पताल आरयूएचएस के बाहर सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है। हालात ऐसे हैं कि खुले में संक्रमित कचरा पड़ा हुआ है। पीपीई किट से लेकर अन्य बॉयो मेडिकल वेस्ट यूं ही इधर-उधर फैले हैं। आरयूएचएस के बाहर के इसी संक्रमित कचरे को दर्शाता एक वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो चलते ही अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में आ गए।
जानकारी के अनुसार कोविड मरीजों और उनके परिजनों को खाने वितरण के लिए आए एक व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में दिखाया गया कि कोरोना काल में अस्पताल के बाहर कैसे कचरे के ढेर लगे हैं। पीपीई किट से लेकर अन्य बॉयो मेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा है। यानी जिस कचरे से बचना है उसी से महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। जबकि वहीं आस-पास मरीजों के परिजन बैठेे रहते हैं। उन्होंने राजस्थान सरकार और सीएमएचओ से सवाल किया कि ऐसे कैसे संक्रमण से मुक्त हो पाएंगे।
हरकत में आई ग्रेटर नगर निगम की टीम
वीडियो वायरल होने के बाद ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों को सफाई के निर्देश दिए। करीब घंटे भर निगम के संसाधन यहां सफाई में लगे रहे। न सिर्फ संक्रमित कचरे को उठवाया बल्कि कई जगह ऊबड़-खाबड़ रोड को समतल किया।
सही तरीके से हो निस्तारण
सांगानेर जोन उपायुक्त आभा बेनीवाल ने आरयूएचएस के अधीक्ष को पत्र भेजकर कहा है कि बॉयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमों के अनुरूप कराया जाए। मास्क, दस्ताने से लेकर पीपीई किट बाहर फेंक दिए जाते हैं। इससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। उपचाराधनी मरीजों और उनके परिजनों को पाबंद करें कि वे बॉयो मेडिकल वेस्ट निर्धारित जगह पर ही फेंके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो