कई गुणा बढ़ गई हवाई टिकटों की कीमतें, कैसे आएं वापस यूक्रेन में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर अशोक गहलोत सरकार भी एक्शन मोड में नजर आ रही है। भारतीय दूतावास और केंद्र सरकार के बीच समन्वय के लिए राज्य सरकार ने एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। अधिकारी केंद्र सरकार और राजस्थान के 900 से अधिक निवासियों के बीच समन्वय करेंगे। यूक्रेन में फंसे अधिकांश छात्र मेडिकल स्टूडेंट्स हैं। बुधवार को छह स्टूडेंट्स राजस्थान लौटे। उन्होंने बताया कि वहां फंसे भारत के लोग चिंतित हैं। वे वापस भारत लौटना चाहते हैं, लेकिन हवाई टिकट्स काफी महंगी आ रही हैं। भारत के लिए सीधी उड़ानें एकतरफा यात्रा के लिए लगभग $800 का शुल्क लेती हैं, जो छात्रों के लिए मुश्किल है।शेष उड़ानों में विभिन्न देशों में तीन पड़ाव और लेओवर हैं, जिसके परिणामस्वरूप भारत के लिए एकतरफा टिकट की कीमत 80,000 रुपए हो जाती है।