scriptRUTA चुनाव की तस्वीर हुई साफ, अध्यक्ष के लिए चार में होगा मुकाबला | RUTA Election: Four Candidates on President Post, Election on 4th Dec. | Patrika News

RUTA चुनाव की तस्वीर हुई साफ, अध्यक्ष के लिए चार में होगा मुकाबला

locationजयपुरPublished: Nov 27, 2019 07:14:58 pm

Submitted by:

Arvind Palawat

करीब 14 साल बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन रूटा के चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में राजस्थान यूनिवर्सिटी के शिक्षकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

RUTA चुनाव की तस्वीर हुई साफ, अध्यक्ष के लिए चार में होगा मुकाबला

RUTA चुनाव की तस्वीर हुई साफ, अध्यक्ष के लिए चार में होगा मुकाबला

जयपुर. करीब 14 साल बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन रूटा के चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में राजस्थान यूनिवर्सिटी के शिक्षकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार को नामांकन वापसी के बाद रूटा चुनाव अधिकारी ने अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। ऐसे में अब साफ हो गया है कि चार दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए कौन—कौन प्रत्याशी चुनावी रण में डटे हुए है।
गौरतलब है कि रूटा कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव के एक—एक पद और संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए चुनाव होता है। जबकि 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होता है।
2004 में लगी थी रोक, अब होंगे चुनाव
रूटा के चुनाव पर वर्ष 2004 में रोक लग गई थी। उस समय छात्रसंघ के साथ ही सभी कर्मचारी संगठनों के चुनावों पर भी रोक लग गई थी। वर्ष 2010 में छात्रसंघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों पर शुरू हो गए और उसके बाद कर्मचारी संगठनों के चुनाव भी शुरू हो गए। लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन यानी रूटा के चुनाव का मामला कोर्ट में अटका रहा। ऐसे में कुछ महीने पहले चुनाव से रोक हटने के बाद अब चुनाव होने जा रहे है। रूटा कार्यकारिणी के लिए आरयू में कार्यरत सभी प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर्स वोट दे सकेंगे, लेकिन उनके नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल होना जरूरी है। उधर, शिक्षकों में अब चुनाव को लेकर प्रचार—प्रसार तेज हो चुका है। प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थकों ने भी चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है।
ये प्रत्याशी है मैदान में:
अध्यक्ष: गजेंद्र पाल सिंह, जयंत सिंह, परेश व्यास और राहुल चौधरी
उपाध्यक्ष: अभिषेक चायल, अनूप सिंह मीणा, बिंदु जैन, पल्लवी कौशिक
महासचिव: जितेंद्र कुमार, मनीष सिनसिनवार, संजय कुमार, शंकर लाल मीणा और सतपाल सिंह
संयुक्त सचिव: अनिता मीना, अनुभव शाह, लक्ष्मी परेवा, लोकेश्वरी, मुकेश कुमार, प्रीति शर्मा, राहुल राजोरिया और राजेंद्र प्रसाद।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो