scriptजन्मदिन विशेष : राजस्थान के 5वें उप मुख्यमंत्री हैं 42 साल के सचिन पायलट, ऐसे शुरू हुई थी राजनीतिक यात्रा | Sachin Pilot Age, Wife, Children, Family, Biography in Hindi | Patrika News

जन्मदिन विशेष : राजस्थान के 5वें उप मुख्यमंत्री हैं 42 साल के सचिन पायलट, ऐसे शुरू हुई थी राजनीतिक यात्रा

locationजयपुरPublished: Sep 07, 2019 06:04:09 pm

Submitted by:

rohit sharma

Sachin Pilot Age, Wife, Children, Family, Biography : 7 September 1977 को जन्में Rajasthan के Deputy CM ) और Rajasthan PCC Chief Sachin Pilot का आज 42वां Birthday है। आइए आपको बताते हैं Pilot से जुडी कुछ रोचक ( Unknown Facts About Sachin Pilot, List of Rajasthan Deputy CM ) बातें…

जयपुर। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री ( Rajasthan Deputy CM ) और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ( Rajasthan PCC Chief ) सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) का आज 42वां जन्मदिन है। पूरे प्रदेशभर में पायलट का जन्मदिन मनाया जा रहा है।

Social Media पर तो पायलट के जन्मदिवस ( Sachin Pilot Birthday ) पर शुभकामनाएं देने वालों का हुजूम ही उमड़ गया। आम आदमी से लेकर दिग्गज नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। भले ही पायलट का जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ हो लेकिन राजस्थान की जनता का भी उनके लिए विशेष प्यार है। आइए आपको बताते हैं Deputy CM Pilot से जुडी कुछ रोचक बातें…
– साल 2004, 26 साल की उम्र में युवा सांसद बनकर कीर्तिमान रचते आ रहे सचिन पायलट आज राजस्थान के पांचवे उप मुख्यमंत्री हैं।

– सचिन का जन्म 7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ था। पिता राजेश पायलट ( Rajesh Pilot ) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में मंत्री थे। साल 2004 में उन्होंने सारा अब्दुल्ला ( Sarah Abdullah ) से शादी और उनके दो बेटे हैं। साल 2004 में महज 26 साल की उम्र में लोकसभा चुनाव जीतकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।
– युवाओं से लेकर राजनीति जगत में लोकप्रिय नेता सचिन पायलट का असली नाम कुछ और ही है। शायद ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी न हो। हम बताते हैं कि सचिन का असली नाम क्या है? सचिन पायलट का असली नाम सचिन प्रसाद बिधुड़ी है। इस नाम के पीछे का रहस्य खास है। क्योंकि, उनके पिता राजेश पायलट का असली नाम राजेश्वर प्रसाद बिधुड़ी था। चुकि, राजेश्वर एयरफोर्स के कर्मचारी थे और उन्हें बेहतरीन प्लेन उड़ाने वाला मना जाता था। इसलिए, उनका नाम राजेश पायलट हो गया और इसी नाम से वह लोकप्रिय हो गए। इसलिए, सचिन को पायलट उपाधि विरासत में मिली।

पायलट की राजनीतिक यात्रा ( Sachin Pilot Political Career )


ये भी रह चुके हैं राजस्थान के डिप्टी सीएम.. ( List of Rajasthan Deputy CM )

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो