script

कटारिया का डीजी को पत्र, भाजपा के परिवाद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

locationजयपुरPublished: Jul 20, 2020 05:21:38 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा की ओर से दो दिन पहले अशोक नगर थाने में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिए गए परिवाद पर मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसे लेकर सोमवार को भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनोज कुमार से मिलकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर रिपोर्ट दी।

कटारिया का डीजी को पत्र, भाजपा के परिवाद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

कटारिया का डीजी को पत्र, भाजपा के परिवाद पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

जयपुर।

भाजपा की ओर से दो दिन पहले अशोक नगर थाने में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिए गए परिवाद पर मामला दर्ज नहीं हुआ है। इसे लेकर सोमवार को भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने पुलिस उपायुक्त दक्षिण मनोज कुमार से मिलकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर रिपोर्ट दी।
मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की छवि को क्षति पहुंचाने के उदृदेश्य से राजद्रोह जैसे अपराध में गलत रूप से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फंसा देने की बात करते हुए आमजन की निजता को भंग करने की कोशिश की है। ऐसा कर भारतीय तार अधिनियम का उल्लंघन करते हुए आपराधिक कृत्य किया गया है। कटारिया ने कहा कि इस संबंध में अशोक नगर थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिए आग्रह किया गया था, लेकिन एफआईआर अब तक दर्ज नहीं की गई है और ना ही इस पर कोई कार्रवाई की गई है। उन्होंने इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीककांत भारद्वाज की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और आडियो जारी करने वाले मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा के खिलाफ दिया गया था। लेकिन अभी तक मामले को लेकर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो