scriptरूलिंग पार्टी को कैसे मिला इतना चंदा, जांच होनी चाहिए | Sachin Pilot Question On Bjp Donation | Patrika News

रूलिंग पार्टी को कैसे मिला इतना चंदा, जांच होनी चाहिए

locationजयपुरPublished: Nov 26, 2019 02:50:42 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा को चंदे में मिल रही राशि को लेकर सवाल उठाए हैं। अपने आवास पर जनसुनवाई के बाद पायलट ने कहा कि रूलिंग पार्टी को चंदे का 97 प्रतिशत पैसा मिला है। दुनिया में किसी रूलिंग पार्टी को इतना डोनेशन नहीं मिला, इसकी जांच होनी चाहिए। जो सिस्टम बनाया गया है इसमें गोपनीयता भी है और कुछ लोगों को जानकारी भी है।

रूलिंग पार्टी को कैसे मिला इतना चंदा, जांच होनी चाहिए

रूलिंग पार्टी को कैसे मिला इतना चंदा, जांच होनी चाहिए

जयपुर।

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा को चंदे में मिल रही राशि को लेकर सवाल उठाए हैं। अपने आवास पर जनसुनवाई के बाद पायलट ने कहा कि रूलिंग पार्टी को चंदे का 97 प्रतिशत पैसा मिला है। दुनिया में किसी रूलिंग पार्टी को इतना डोनेशन नहीं मिला, इसकी जांच होनी चाहिए। जो सिस्टम बनाया गया है इसमें गोपनीयता भी है और कुछ लोगों को जानकारी भी है।
पायलट ने आरोप लगाया कि भय और खौफ का माहौल पैदा करके चंदा इकट्ठा करना और हजारों करोड़ रुपए एक पार्टी के खाते में आ जाएं, बाकी दल को वंचित रखा जाए, इसकी जांच होनी चाहिए कि इसमें कालेधन का प्रयोग तो नहीं किया गया हैं राज्यसभा में कई बार इसको उठाया गया है लेकिन सरकार का कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि इतना पैसो आपके दल को ही क्यों मिला हैं। यह स्पष्ट हो गया है कि ये लोग सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं।
आर्थिक स्थिति सुधारने पर कोई ध्यान नहीं
देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर पायलट ने कहा कि सरकर का ध्यान इस पर ध्यान केंद्रित हीं है। सरकार बनाने और बिगाड़ने के साथ जज्बाती मुद्दों को राजनीति में लाने का काम सरकार कर रही है। मगर बिगड़ते आर्थिक वातावरण को सुधारने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। केंद्र स्वीकार करती की आर्थिक मंदी आई है और उस पर काम करती हैं। मगर हम 29 को जयपुर और 14 को नई दिल्ली में कांग्रेस की रैली निकालकर सरकार की नींद तोड़ने का काम करेंगे। हमें उम्मीद है कि इस मुहिम में हम कामयाब होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो