scriptपायलट ने फेरा भाजपा के मंसूबों पर पानी, अब 13 को विधायक दल की औपचारिक बैठक | Sachin Pilot Re Enter In Congress Bjp Planing Fail | Patrika News

पायलट ने फेरा भाजपा के मंसूबों पर पानी, अब 13 को विधायक दल की औपचारिक बैठक

locationजयपुरPublished: Aug 11, 2020 05:28:58 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

सचिन पायलट की री-एंट्री ने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इस वजह से अब भाजपा की विधायक दल की औपचारिक बैठक 13 अगस्त को सुबह 11 बजे भाजपा मुख्यालय पर होगी। पहले यह बैठक मंगलवार को एक होटल में प्रस्तावित थी, फिर इसे आगे खिसकाते हुए 12 अगस्त किया गया, लेकिन जन्माष्टमी की वजह से अब 13 अगस्त को यह बैठक होगी।

पायलट ने फेरा भाजपा के मंसूबों पर पानी, अब 13 को विधायक दल की औपचारिक बैठक

पायलट ने फेरा भाजपा के मंसूबों पर पानी, अब 13 को विधायक दल की औपचारिक बैठक

जयपुर।

सचिन पायलट की री-एंट्री ने भाजपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इस वजह से अब भाजपा की विधायक दल की औपचारिक बैठक 13 अगस्त को सुबह 11 बजे भाजपा मुख्यालय पर होगी। पहले यह बैठक मंगलवार को एक होटल में प्रस्तावित थी, फिर इसे आगे खिसकाते हुए 12 अगस्त किया गया, लेकिन जन्माष्टमी की वजह से अब 13 अगस्त को यह बैठक होगी।
नेता या प्रतिपक्ष Rलाबचंद कटारिने बताया कि जन्माष्टमी पर्व को लेकर कुछ विधायकों के फोन भी आए थे, इसके बाद पार्टी ने 13 को बैठक करने का निर्णय लिया है। विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव के भी जयपुर आने का कार्यक्रम बताया जा रहा है।
बाड़ाबंदी कार्यक्रम निरस्त

पायलट सहित 19 विधायकों के बगावती तेवर और बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर हाईकोर्ट के निर्णय के चलते भाजपा ने विधायकों की बाड़ाबंदी का प्लाना बनाया था। मंगलवार को प्रस्तावित विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों को सत्र तक होटल में ही ठहरना था, लेकिन बदले समीकरण की वजह से बाड़ाबंदी को निरस्त कर दिया गया है। अब सभी विधायक जयपुर में ही अपने-अपने निवास पर रहेंगे और 14 अगस्त को विधानसभा सत्र में शामिल होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो