जयपुरPublished: Sep 22, 2022 01:39:59 pm
Nakul Devarshi
Sachin Pilot reacts on Next Chief Minister Rajasthan question - कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव की सरगर्मियां - सीएम अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट भी चर्चा में - गहलोत की संभावित दावेदारी, इधर बदलाव की आशंकाएं - 'सस्पेंस' के बीच कयासबाजी का सिलसिला परवान पर - मीडिया के सवालों का खुलकर जवाब दे रहे सचिन पायलट - अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर पायलट का 'गोलमोल' जवाब
Sachin Pilot reacts on Next Chief Minister Rajasthan question : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजस्थान की मुख्यमंत्री पद पर बदलाव की सुगबुगाहट और चर्चाएं भी परवान पर हैं। राजनीतिक दलों के दफ्तरों से लेकर सोशल मीडिया तक और जयपुर से लेकर नई दिल्ली तक, बस एक ही बात पर चर्चा हो रही है कि क्या कांग्रेस की कमान बतौर अध्यक्ष सीएम अशोक गहलोत संभालेंगे? यदि हां, तो क्या वे मुख्यमंत्री पद के दायित्व से मुक्त होंगे? यदि हाँ, तो क्या मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को प्रदेश का नेतृत्व करने का मौक़ा मिलेगा?