scriptSachin Pilot supporters trapped in Gehlot's googly | Rajasthan Next Cm: गहलोत की गुगली में फंस गए सचिन पायलट समर्थक | Patrika News

Rajasthan Next Cm: गहलोत की गुगली में फंस गए सचिन पायलट समर्थक

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2022 10:14:09 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Next Cheif Minister :कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के पद पर सीएम (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नामांकन भरने की घोषणा के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। उन्हें उम्मीद थी ज्यादातर विधायकों का सर्मथन उन्हें मिलेगा और वे मुख्यमंत्री पद हासिल करने की अपनी इच्छा पूरी कर सकेंगे। लेकिन हुआ एकदम उलट।

sachin_gehlot.jpg

Rajasthan Next Cheif Minister :कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) के पद पर सीएम (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नामांकन भरने की घोषणा के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) बेहद उत्साहित नजर आ रहे थे। उन्हें उम्मीद थी ज्यादातर विधायकों का सर्मथन उन्हें मिलेगा और वे मुख्यमंत्री पद हासिल करने की अपनी इच्छा पूरी कर सकेंगे। लेकिन हुआ एकदम उलट।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.