जयपुरPublished: Jul 26, 2023 07:51:23 pm
santosh Trivedi
Manipur Violence: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार को घेरा है। जानिए क्या बोले सचिन पायलट-
manipur violence कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मणिपुर की घटना पर केंद्र सरकार को घेरा है। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि पूरा देश गवाह है। मणिपुर की घटना पर बयान देना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। घटना पर सार्थक चर्चा होनी चाहिए। आज 85 दिन बीत गए, फिर भी कोई जवाब नहीं मिला है। हम मणिपुर और केंद्र सरकार के आचरण से दुखी हैं। पीएम मोदी को बयान देना चाहिए। सचिन ने कहा कि प्रदेश सरकार की ज़िम्मेदारी तय करने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है। जो लोग महिला सुरक्षा, उनके सम्मान की बात करते हैं वे अपनों के खिलाफ कदम उठाने से डर रहे हैं।