जयपुर

प्रवासी पक्षियों की मौत एवियन बोटुलिज़्म से हुई, बेनीवाल के सवाल के जवाब में दी जानकारी

राजस्थान के सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत की वजह सामने आई है। केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी ने प्रवासी पक्षियों की मौत का कारण एवियन बोटुलिज़्म को माना है। लोकसभा में सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह मुद्दा उठाया था। वर्तमान में चल रहे लोकसभा सत्र में सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने लिखित में यह जानकारी दी है।

जयपुरMar 20, 2021 / 06:47 pm

Umesh Sharma

प्रवासी पक्षियों की मौत एवियन बोटुलिज़्म से हुई, बेनीवाल के सवाल के जवाब में दी जानकारी

जयपुर।
राजस्थान के सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत की वजह सामने आई है। केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी ने प्रवासी पक्षियों की मौत का कारण एवियन बोटुलिज़्म को माना है। लोकसभा में सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह मुद्दा उठाया था। वर्तमान में चल रहे लोकसभा सत्र में सांसद हनुमान बेनीवाल के सवाल पर पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने लिखित में यह जानकारी दी है। भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवम जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के उप महानिरीक्षक (वन्य जीव), भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के वैज्ञानिक व भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर बरेली के वैज्ञानिक की समिति ने पक्षी त्रासदी मामले की जांच की थी।
टीम ने राज्य सरकार द्वारा नम भूमियों (संरक्षण व प्रबंधन ) नियम 2017 का प्रवर्तन सुनिश्चित करने, झील के प्रभावित क्षेत्र का सीमांकन करने, उद्योग से सांभर झील में ठोस या अपशिष्ट के निस्सरण पर रोक लगाने, कंकालों को हटाने के लिए नियमित जांच करने, झील, वनस्पति जात व प्राणीजात की नियमित निगरानी करने, जैव संरक्षण व जैव सुरक्षा उपायों का कार्यान्वयन करने, प्रवासी पक्षियों की बीमारी के नियंत्रण व निवारण के लिए क्षमता निर्माण करने व सांभर झील को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने सहित कुल 8 बिंदुओं की सिफारिश केंद्र व राज्य सरकार को दी।
राज्य सरकार के स्तर पर हुई यह कार्रवाई

बेनीवाल के लोकसभा में लगाए गए सवाल के जवाब के अनुसार राज्य सरकार ने अब तक पांच बिंदुओं पर कार्रवाई करके भारत सरकार को अवगत कराया है। बेनीवाल ने कहा कि प्रवासी पक्षियों की मौत की घटना से विश्व पटल पर राजस्थान की साख खराब हुई है। ऐसे में पक्षियों को बचाने और उनका संरक्षण सरकार का प्रथम दायित्व होना चाहिए।

Home / Jaipur / प्रवासी पक्षियों की मौत एवियन बोटुलिज़्म से हुई, बेनीवाल के सवाल के जवाब में दी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.