script

Samsung Galaxy M31 दमदार बैटरी के साथ आज होगा लॉन्च

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 01:03:31 pm

Submitted by:

poonam shama

सैमसंग गैलेक्सी एम31 आज भारत में लॉन्च होने वाला है यूजर्स को गैलेक्सी एम31 में 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी इससे पहले कंपनी ने एम31 एस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा था टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) आज एम सीरीज के तहत गैलेक्सी एम31 (Samsun Galaxy M31) को भारत में लॉन्च करने वाली है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी और शानदार कैमरे का सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि, गैलेक्सी एम31 की असल फीचर्स की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

Samsung Galaxy M31 दमदार बैटरी के साथ आज होगा लॉन्च

Samsung Galaxy M31 दमदार बैटरी के साथ आज होगा लॉन्च

Samsung Galaxy M31 की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये के आसपास रखेगी। इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन की खरीदारी करने पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट मिल सकते हैं।
Samsung Galaxy M31 की संभावित स्पेसिफिकेशन
माइक्रोसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Galaxy M31 में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस फोन में 6000एमएएच की बैटरी मिलेगी।
बता दें कि Samsung Galaxy M30 में 5000एमएएच की बैटरी थी। इस फोन में भी एंड्रॉयड 10 आधारित वनयूआई 2.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया जाएगा और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Samsung Galaxy M30s
सैमसंग ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम30एस में 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस फोन में नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है। वहीं, यूजर्स को इस फोन में Widevine L1 सर्टिफिकेशन मिलेगा, जिससे वह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के एचडी वीडियोज देख सकेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो