scriptSanjivani Scam : Court completes hearing on CM Gehlot's appeal | संजीवनी घोटाला : कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ दायर सीएम गहलोत की अपील पर सुनवाई पूरी की | Patrika News

संजीवनी घोटाला : कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ दायर सीएम गहलोत की अपील पर सुनवाई पूरी की

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2023 06:09:09 pm

Sanjivani Cooperative Society Scam : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई पूरी कर ली, जिन्होंने उन पर संजीवनी घोटाले से संबंधित अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया था।

Ashok Gehlot Gajendra Singh Shekhawat
Ashok Gehlot Gajendra Singh Shekhawat

Sanjivani Cooperative Society Scam : दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ दायर अपील पर सुनवाई पूरी कर ली, जिन्होंने उन पर संजीवनी घोटाले से संबंधित अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया था। राउज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम.के. नागपाल, जिन्होंने पहले एक मजिस्ट्रेट अदालत को शेखावत की शिकायत पर अंतिम आदेश पारित करने से परहेज करने का निर्देश दिया था, ने कहा कि 18 नवंबर को होने वाली सुनवाई की अगली तारीख तक वही आदेश जारी रहेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.