साथ ही सारा ने फैंस की ओर से दिए गए बेसन के लड्डू व खमन भी खाए और फैंस को धन्यवाद दिया
सारा अली खान ने स्टेज से उतरकर फैंस से बातचीत की। उनकी सादगी को देखकर फैंस उत्साहित हो गए। आॅडिटोरियम में मौजूद फैंस ने उन्हे घेर लिया
सारा अली खान और विकी कौशल, 'तेरे वास्ते' पर लगाए ठूमके कार्यक्रम में सारा की सादगी ने फैंस का दिल छू लिया
दोनों ने रेपिड फायर प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही परफॉर्मर्स ने सारा और विकी की फिल्म के एक हिस्से का अभिनय भी किया
सारा अली खान ने स्टेज से उतरकर फैंस से बातचीत की। उनकी सादगी को देखकर फैंस उत्साहित हो गए