scriptफिर बढ़ गए सरस घी के दाम, 20 रुपए प्रति किलोग्राम हुआ महंगा, जानें नई दरें | Saras deshi ghee price 20 rupees increase per kilogram news | Patrika News

फिर बढ़ गए सरस घी के दाम, 20 रुपए प्रति किलोग्राम हुआ महंगा, जानें नई दरें

locationजयपुरPublished: Sep 11, 2019 08:26:51 pm

पांच महीने में 5वीं बार बढ़े घी के दाम

देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर. राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ( Rajasthan Cooperative Dairy Federation ) ने सरस घी ( Saras Ghee ) के दाम फिर बढ़ा दिए है। सरस घी के कंज्यूमर पैक व बल्क पैक पर 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। नई दरें गुरुवार से लागू होगी। सरस साधारण घी का एक लीटर मोनोकार्टन पैक 435 रुपए की जगह 455, आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 219 रुपए की जगह 229 रुपए में मिलेगा।
पांच लीटर टिन पैक 2175 रुपए की जगह 2275 रुपये में मिलेगा। इसी प्रकार सरस साधारण घी का 15 किलो टिन पैक 6600 रुपए की जगह 6900 रुपए में मिलेगा। सरस गाय के घी के सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक में भी 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। गाय के घी का एक लीटर मोनोकार्टन पैक 480 रुपए की जगह 500 रुपए में मिलेगा। आरसीडीएफ ने पांच महीने में पांचवीं बार घी के भाव भाव बढ़ाए है। इससे पहले 9 मई, 31 मई, 3 जून और 19 जून को भाव में वृद्धि हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो