scriptशहर में निकले सतीश पूनियां, कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौंसला | Satish Poonia Appriciate Doctors And Police Work | Patrika News

शहर में निकले सतीश पूनियां, कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौंसला

locationजयपुरPublished: Apr 03, 2020 08:19:31 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ भाजपा भी तन-मन-धन से जुटी हुई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा अपील कर रहे हैं कि इस महामारी में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए। अब पूनियां ने चिकित्साकर्मियों की हौंसला अफजाई शुरू की है।

सतीश पूनियां पहुंचे एसएमएस अस्पताल, बढ़ाया चिकित्सकों का हौंसला

सतीश पूनियां पहुंचे एसएमएस अस्पताल, बढ़ाया चिकित्सकों का हौंसला

जयपुर।

वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ भाजपा भी तन-मन-धन से जुटी हुई है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा अपील कर रहे हैं कि इस महामारी में कोई भूखा नहीं सोना चाहिए। अब पूनियां ने चिकित्साकर्मियों की हौंसला अफजाई शुरू की है।
इसके तहत पूनियां ने शुक्रवार को जयपुर शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, समाजसेवियों का मनोबल बढ़ाया। पूनियां ने समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुख लोगों, कार्यकर्ताओं व चिकित्सकों से मिलकर हालचाल जाने और हौसला अफजाई की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने आर्य समाज के अध्यक्ष रवि नैय्यर, राजापार्क गुरुद्वारे में सिख समाज के प्रदेशाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह और सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डी.एस. मीणा और कार्यरत चिकित्सकों से मुलाकात की।
पूनियां ने डी.एस. मीणा से अस्पताल की व्यवस्थाओं और हालात की जानकारी ली और यथासंभव सहयोग का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे, मेरा दृढ़ विश्वास है कि, कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा। सवाईमानसिंह अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर पूनियां काफी संतुष्ट नजर आए।
कर्मवीरों की हौंसला अफजाई करें

पूनियां ने कहा कि किसी भी सियासत से ऊपर उठकर समाज का हर तबका, हर जिम्मेदार व्यक्ति, कोरोना के कर्मवीरों की हौसला अफजाई के लिए आगे आए। सवाईमानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों का दुनियाभर में नाम है, इनकी सेवाएं दूसरे अस्पतालों के लिए भी अनुकरणीय हैं। यहां सीमित संसाधनों में की गई व्यवस्थाएं काबिले-तारीफ हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो