पार्टी में अपनी खिलाफत पर बोले पूनियां, मैं इस बात से इनकार नहीं करता
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि पार्टी में उनकी खिलाफत है। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान पूनियां से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सियासत है, भजन मंडली तो है नहीं। विरोध, संघर्ष, उपहास, स्वीकृति समर्थन रहेगा। मैं इस बात से इनकार नहीं करता।

जयपुर
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि पार्टी में उनकी खिलाफत है। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान पूनियां से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सियासत है, भजन मंडली तो है नहीं। विरोध, संघर्ष, उपहास, स्वीकृति समर्थन रहेगा। मैं इस बात से इनकार नहीं करता।
उन्होंने कहा कि मैं तो बहुत छोटे से साधारण किसान के घर में पैदा हुआ और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के बड़े प्रदेश के मुखिया बनने का मुझे सौभाग्य मिला। मुझे पूरा भरोसा और उम्मीद है कि हम सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से राजस्थान में पार्टी मजबूती के साथ सत्ता में आएगी। पूनियां ने अपने निवास पर परिवार के साथ पतंगबाजी की। इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया।
किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है कांग्रेस
प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली को लेकर पूनियां ने कहा कि कांग्रेस के लोगों में बड़ी भारी निराशा है, क्योंकि जनता देशभर में इनकी पतंग काटती जा रही है। 50 सालों तक कांग्रेस ने सत्ता के मजे लिए मगर किसान और जवान के लिए आज तक कुछ नहीं किया। आज भी कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का षड्यंत्र कर रही है, जिसमें वह कभी सफल नहीं होगी।
2023 में भाजपा सत्ता में आएगी और बरसों बरस राज करेगी
2023 में भाजपा को सत्ता में लाने के सवाल पर पूनियां ने कहा कि मेरा मिशन है कि भाजपा ना केवल सत्ता में आए, बल्कि राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की धारणा टूटे। हमेशा राजस्थान में भाजपा की सत्ता बरकरार रहे। प्रदेश में भाजपा अजेय और अभेद्य बने यह मेरा मिशन है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज