scriptSatish Poonia Congress Ashok Gehlot Government Jaipur News | राजस्थान की जनता ने तय किया, कांग्रेस सरकार को परमानेंट लीक और डिलीट करना है-पूनियां | Patrika News

राजस्थान की जनता ने तय किया, कांग्रेस सरकार को परमानेंट लीक और डिलीट करना है-पूनियां

locationजयपुरPublished: Jul 16, 2023 06:41:02 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजधानी जयपुर के बीलवा में रविवार को ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान आयोजित सभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान में हिन्दुस्तान की सबसे ज्यादा 28 प्रतिशत बेरोजगारी और उस पर पेपर लीक का दंश।

राजस्थान की जनता ने तय किया, कांग्रेस सरकार को परमानेंट लीक और डिलीट करना है— पूनियां
राजस्थान की जनता ने तय किया, कांग्रेस सरकार को परमानेंट लीक और डिलीट करना है— पूनियां

जयपुर। राजधानी जयपुर के बीलवा में रविवार को ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान आयोजित सभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान में हिन्दुस्तान की सबसे ज्यादा 28 प्रतिशत बेरोजगारी और उस पर पेपर लीक का दंश। यह राजस्थान के नौजवानों को सड़क पर आने के लिए उद्वेलित करता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.