scriptकांग्रेस सरकार मस्त, अन्नदाता त्रस्त-पूनियां | Satish Poonia Farmer Feel Bad In Rajasthan | Patrika News

कांग्रेस सरकार मस्त, अन्नदाता त्रस्त-पूनियां

locationजयपुरPublished: Dec 14, 2019 08:11:27 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने राजस्थान सरकार पर अन्नदाता की आवाज को अनसुनी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां राजस्थान का किसान बेहाल है, वहीं मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमण्डल के साथ दिल्ली में राहुल गांधी की हाजिरी लगाने में व्यस्त है।

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने राजस्थान सरकार पर अन्नदाता की आवाज को अनसुनी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां राजस्थान का किसान बेहाल है, वहीं मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमण्डल के साथ दिल्ली में राहुल गांधी की हाजिरी लगाने में व्यस्त है।
पूनियां ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी के कारण हाड़ौती क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान का अन्नदाता किसान बेहद त्रस्त है। सरकार यूरिया उपलब्ध कराने की बजाय हाड़ौती क्षेत्र में खाद विक्रेताओं द्वारा अटैचमेंट के नाम पर किसानों को डीएपी लेने के लिये बाध्य करके करोड़ों रुपए की कालाबाजारी का खेल खेला जा रहा है, वहीं सरकार आंखें मूंदकर अन्नदाता की इस समस्या को अनदेखा कर रही है।
अन्नदाता को नहीं मिला यूरिया

पूनियां ने अन्नदाता किसानों के पक्ष में आवाज उठाते हुए कहा कि प्रदेश में हालात इस कदर नियंत्रण के बाहर हो चुके है कि खाद विक्रेताओं के यहां किसानों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन कालाबाजारी के चलते अन्नदाता को यूरिया उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। कल ही झालावाड़ जिले में एक किशोरी जो घण्टों से यूरिया लेने के लिए लाईन में खड़ी थी, वो हैरान और परेशान होकर बेहोश हो गई। लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ा। डाॅ. पूनियां ने अन्नदाता किसानों की राजस्थान सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी चरम पर है। इस जनविरोधी सरकार के द्वारा की जा रही उपेक्षा के कारण अन्नदाता किसान अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो