जयपुर

पूनियां-राठौड़ ने की मुख्य सचिव से मुलाकात, रखी कई मांग

कोरोना वायरस के प्रकोप में भाजपा हर कदम पर सरकार का साथ दे रही है। चाहे जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाने की बात हो या फिर मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसा देने की। इसी बीच गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से भेंट कर पानी—बिजली के बिल माफ करने, राशन उपलब्ध कराने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

जयपुरApr 02, 2020 / 06:52 pm

Umesh Sharma

पूनियां-राठौड़ ने की मुख्य सचिव से मुलाकात, रखी कई मांग

जयपुर।
कोरोना वायरस के प्रकोप में भाजपा हर कदम पर सरकार का साथ दे रही है। चाहे जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाने की बात हो या फिर मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसा देने की। इसी बीच गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मुख्य सचिव डीबी गुप्ता और डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव से भेंट कर पानी—बिजली के बिल माफ करने, राशन उपलब्ध कराने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
पूनियां ने बताया कि इस महामारी में चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मी शिद्दत से काम कर रहे हैं, लेकिन उन पर हमले हो रहे हैं। ऐसा करने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्ती की जाए और ऐसे लोगों को क्वारंटाइन करें। साथ ही राशन सामग्री भी लोगों को समय पर मिले और पूरी मिले, इस पर भी सरकार ध्यान दें। पूनियां ने बताया कि घुमंतू, विस्थापित और किसानों की समस्याओं को भी हमने रखा है। कुछ वर्ग ऐसे हैं जो सरकार योजनाओं से वंचित है, उन्हें भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
तीन महीने के पानी के बिल माफ हो

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि लोगों के पास बिजली और पानी के बिल भरने के लिए पैसा नहीं है। इन्हें या तो माफ किया जाए या बाद में किस्तों में इनका समायोजन करें। किसानों की फसल पक गई है, इसके मजदूर और मशीनों को आने—जाने की छूट मिले, साथ ही इसकी खरीद भी शुरू की जाए। छह हजार पाक विस्थापितों को बीपीएल की सुविधाएं दी जाए। इसी तरह तब्लीगी के जो लोग आए हैं, उससे अचानक संक्रमण का ग्राफ बढ़ा हैं। इन लोगों की जांच हो और आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। यही नहीं जयपुर के कुछ विधानसभा क्षेत्र में पात्रधारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जबकि भाजपा बिना किसी भेदभाव के सरकार के साथ काम कर रही है, इसलिए सरकार भी सभी को सुविधाएं उपलब्ध कराए।

Hindi News / Jaipur / पूनियां-राठौड़ ने की मुख्य सचिव से मुलाकात, रखी कई मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.