जयपुरPublished: Dec 24, 2021 01:44:52 pm
Nakul Devarshi
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ Satish Poonia का 'मेवाड़' दौरा, 'मेवाड़' पर पकड़ मजबूत करने का है मकसद, Vasundhara Raje के बाद पूनिया का मेवाड़ दौरा चर्चा में, चार दिन- 6 ज़िलों के प्रवास में टटोल रहे सियासी नब्ज़
जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ( Satish Poonia ) ने साफ़ किया है कि उनके मेवाड़ दौरे को किसी से प्रतिस्पर्धा से जोड़कर ना देखा जाए। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं और इस नाते प्रदेश भर के विभिन्न ज़िलों के दौरे स्वाभाविक हैं। पूनिया ने सफाई आज उदयपुर से डूंगरपुर प्रवास पर रवानगी से पहले मीडिया से बातचीत में कही।