scriptपूनियां का सरकार पर तंज, अभी से ये हाल तो कैसे निकलेंगे चार साल | Satish Poonia Target Gehlot On Reservation | Patrika News

पूनियां का सरकार पर तंज, अभी से ये हाल तो कैसे निकलेंगे चार साल

locationजयपुरPublished: Feb 17, 2020 08:55:41 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

परिवहन विभाग में हुई एसीबी की कार्रवाई को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में पूनियां ने कहा कि अभी से ही यह हाल तो कैसे निकलेंगे बाकी के चार साल। इस कालिख से यह सरकार बच नहीं पाएगी।

पूनियां का सरकार पर तंज, अभी से ये हाल तो कैसे निकलेंगे चार साल

पूनियां का सरकार पर तंज, अभी से ये हाल तो कैसे निकलेंगे चार साल

जयपुर।

परिवहन विभाग में हुई एसीबी की कार्रवाई को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में पूनियां ने कहा कि अभी से ही यह हाल तो कैसे निकलेंगे बाकी के चार साल। इस कालिख से यह सरकार बच नहीं पाएगी।
पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि उनका यह बयान असंवैधानिक ही नहीं निंदनीय भी है कि नोटबंदी की तरह आरक्षण खत्म हो जाएगा। भाजपा न कभी आरक्षण खत्म करने के पक्ष में थी और ना ही केन्द्र की भाजपा सरकार कभी आरक्षण खत्म करेगी। देश में पहली बार वंचितों और शोषितों को आरक्षण बाबासाहेब अंबेडकर की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने दिया। जिसमें सिर्फ कांग्रेस का ही योगदान नहीं है।
इसके बाद अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के लिए जनता पार्टी ने मंडल कमीशन बनाया। 1990 में भाजपा समर्थित वीपी सिंह की सरकार ने मंडल कमीशन लागू कर अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिया। अटल बिहारी वाजपेयी ने इस आरक्षण को आगे बढ़ाया और मोदी ने सवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया।
कांग्रेस का बार-बार यह विलाप करना कि भाजपा आरक्षण समाप्त कर देगी, यह वंचित और शोषित वर्ग को गुमराह करने का षड्यंत्र मात्र है। यह सरकार धड़ों में बंटी हुई साफ-साफ नजर आ रही है। सरकार और संगठन में समन्वय बैठाने के लिए जो समिति बनाई थी, उसी समिति के आधे लोग बैठक में उपस्थित नहीं हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो