scriptकानून से खत्म नहीं हो सकती घूंघट प्रथा, सीएम का बयान विरोधाभासी | Satish Poonia Veil System Target on Ashok Gehlot | Patrika News
जयपुर

कानून से खत्म नहीं हो सकती घूंघट प्रथा, सीएम का बयान विरोधाभासी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला। घूंघट प्रथा खत्म करने को लेकर भी पूनियां ने गहलोत पर निशाना साधा।

जयपुरJan 18, 2020 / 07:50 pm

Umesh Sharma

कानून से खत्म नहीं हो सकती घूंघट प्रथा, सीएम का बयान विरोधाभासी

कानून से खत्म नहीं हो सकती घूंघट प्रथा, सीएम का बयान विरोधाभासी

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला। घूंघट प्रथा खत्म करने को लेकर भी पूनियां ने गहलोत पर निशाना साधा।

पूनियां ने कहा कि घूंघट प्रथा को कानून के द्वारा खत्म नहीं किया जा सकता, यह स्व स्फूर्त होने वाले कार्य हैं। जब कोई बहू घर में होती है तो परदे में होती है और जब वह किसी इंस्टीट्यूशन में जाती है, पढ़ने के लिए जाती है तो घर के लोग भी उसको इजाजत देते हैं। मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री जिस तरीके के बयानबाजी करते हैं, उनके अपने बयान में विरोधाभास है।
पूनियां ने कहा कि कांग्रेस बाय डिफ़ॉल्ट सत्ता में आई और उनके केवल 99 सीट्स आई थी। सरकार बनने से लेकर मंत्रिमंडल गठन तक पार्टी के भीतर खींचतान साफ तौर पर नजर आई। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट लगातार सरकार को घेर रहे हैं। कोटा में बच्चों की मौतों को लेकर उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी दो टुकड़ों में बंटी हुई है। इस आपसी खींचतान के चलते जनता को नुकसान हो रहा है। विकास के काम ठप पड़े हैं और इन दोनों की लड़ाई के कारण राजस्थान की जनता का अहित हुआ है।
सीएए को लेकर दोहरा चरित्र सामने आया

पूनियां ने कहा कि सीएए के मामले में कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आया है। मुख्यमंत्री समान नागरिकता कानून का एक तरफ विरोध कर रहे हैं। गहलोत ने 2009 में पी. चिदम्बरम को पत्र लिखकर नागरिकता की मांग की थी। राजस्थान के विस्थापितों को नागरिकता के लिए जन घोषणा पत्र में बात कही गई। अभी 3 दिन पहले जो फैसला किया जयपुर में जिन 100 परिवारों को जमीन का आवंटन किया है, दूसरी तरफ नागरिकता का विरोध कर रहे हैं। कम से कम स्पष्ट करें कि वह इसके समर्थन में हैं या विरोध में।

Home / Jaipur / कानून से खत्म नहीं हो सकती घूंघट प्रथा, सीएम का बयान विरोधाभासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो