पूनियां 29 अप्रेल को सुबह 11 बजे जयपुर से ट्रेन द्वारा झालावाड़ के लिए प्रस्थान करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ में पूनियां की एंट्री पर सबकी निकाले टिक गई हैं। पूनियां का जयपुर से लेकर झालावाड़ के उन्हैल तक लाखेरी, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, चौहमेला, उन्हैल तक कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत व अभिनन्दन किया जाएगा। शाम 5.15 बजे झालावाड़ के उन्हैल स्थित नागेश्वर जैन मन्दिर में झालावाड़ जिला प्रशिक्षण शिविर बैठक में 'भाजपा के इतिहास विकास' विषय पर पूनियां का संबोधन होगा। इसके बाद चौहमेला से ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर कोटा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम कोटा में करेंगे।
पूनियां 30 अप्रेल को कोटा सर्किट हाऊस में सुबह 9 से 10 बजे तक कार्यकर्ताओं से संवाद और मुलाकात करेंगे। इसके बाद तुलसी रिसोर्ट में कोटा देहात प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे कोटा शहर प्रशिक्षण शिविर को स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में संबोधित करेंगे। शाम को 7 बजे जैन मन्दिर (तलवण्डी) में लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान द्वारा प्रबुद्ध जनसंवाद एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। आपको बता दें कि केंद्रीय आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराया जा सके। पूनियां भी झालावाड़ में भाजपा के इतिहास पर प्रकाश डालकर कार्यकर्ताओं को पार्टी के अब तक के सफर के बारे में जानकारी देंगे।