scriptSawan Somwar 2020 : त्वरित फल देगी ऐसी शिव—पूजा, इन पूजन—सामग्रियों से बढ़ जाएगी शुभता | Sawan Somwar 2020 Puja Vidhi, Muhurat | Patrika News

Sawan Somwar 2020 : त्वरित फल देगी ऐसी शिव—पूजा, इन पूजन—सामग्रियों से बढ़ जाएगी शुभता

locationजयपुरPublished: Jul 06, 2020 07:42:31 am

Submitted by:

deepak deewan

श्रावण माह भगवान शिव को अतिप्रिय है. इसमें भी सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करना बहुत शुभ होता है। इस दिन शिव जी के साथ माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए।

Sawan Somvar 2020 Puja Vidhi, Muhurat

Sawan Somvar 2020 Puja Vidhi, Muhurat

जयपुर. 06 जुलाई को सोमवार का दिन है। आज श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा है यानी सावन महीने की शुरुआत हो रही है. श्रावण माह भगवान शिव को अतिप्रिय है. इसमें भी सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करना बहुत शुभ होता है। इस दिन शिव जी के साथ माता पार्वती की भी पूजा करनी चाहिए।
यूं तो प्रत्येक सोमवार भगवान शिव की उपासना की जाती है लेकिन सावन सोमवार की अलग महत्ता है। मान्यता है कि सावन सोमवार को व्रत रखने और शिवपूजन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि शिवजी की पूजा पूरे परिवार सहित अर्थात् शिवलिंग, माता पार्वती, कार्तिकेयजी, गणेशजी और उनके वाहन नन्दी के साथ की जानी चाहिए। शिवजी की पूजा में गंगाजल का उपयोग जरूर करें। पूजा सामग्री में उनकी प्रिय वस्तुएं भांग, धतूरा आदि भी रख सकते हैं पर बिल्वपत्र जरूर रखें। इसके अलावा जल, दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत, कलावा, वस्त्र, जनेऊ, चन्दन, रोली, चावल, फूल, दूर्वा, फल, आक, कमल−गट्टा, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, पंचमेवा, धूप, दीप आदि आवश्यक हैं।
शिव पूजा विधि:
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर के अनुसार सावन सोमवार को सुबह स्नान करके साफ कपड़े धारण करें। पूजा स्थल पर गंगाजल का छिड़काव करें। दीपक जलाएं और भगवान शिव की विधि विधान से पूजाकर उनके मंत्र जाप करें। ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप जरूर करें। शिवलिंग पर जल जरूर अर्पित करना चाहिए। मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल व दूध का अभिषेक करें। संभव हो तो रात्रि में आसन बिछा कर सोना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो