scriptराजधानी में शनिवार को कई हिस्सों में होगा पावर कट | Scheduled power cut on saturdayn in Jaipur | Patrika News

राजधानी में शनिवार को कई हिस्सों में होगा पावर कट

locationजयपुरPublished: Oct 19, 2019 07:38:58 pm

Submitted by:

Rajkumar Sharma

जयपुररखरखाव के चलते राजधानी में रविवार को विभिन्न इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

राजधानी में शनिवार को कई हिस्सों में होगा पावर कट

राजधानी में शनिवार को कई हिस्सों में होगा पावर कट

सुबह 8 से शाम 4 बजे : मानसरोवर क्षेत्र में गैलेक्सी सिनेमा, गोरस भंडार, मोती आइस फैक्ट्री, रीको औद्योगिक क्षेत्र एच व जी ब्लाक, वरुण फैक्ट्री, मेजर एक्सपोर्ट, रीको पुलिया, रीको औद्योगिक क्षेत्र ई ब्लॉक, गेट फैशन, कमल दाल मील, केके आइस फैक्ट्री, प्रेमपुरी स्टोन फैक्ट्री, सुमेर नगर, सचिवालय विहार, गगन भारती स्कूल, लायंस पैराडाइस, प्रधान वाटिका के पास, भार्गव फार्म, मंगल फार्म एवं सम्पूर्ण रीको औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 72, सेक्टर 74 से 79, सेक्टर 150 से 153, आरएजी हॉस्पिटल, गायत्री नगर, एसएमएस कॉलोनी, शिप्रा हाउस, शिप्रा पथ सेक्टर 140, 150 से 153, 115 से 119, 91 से 94, शिप्रा पथ, विवेकान्द स्कूल के आसपास, गायत्री नगर विस्तार कॉलोनी सेक्टर 1 से 6, न्यू सांगानेर रोड, सुमेर नगर, सुन्दर नगर, प्रधान वाटिका, ब्राह्मण की थड़ी, कृष्णा विहार ए बी ब्लाक, मिथिला विहार, राजीव विहार, पदम् विहार सेक्टर 113 से 115, सेक्टर 117 से 119, सेक्टर 124 से 125, द्वारिकादास पार्क, राजस्थान आवासन मंडल, लिबर्टी हॉस्पिटल, थड़ी मार्केट, केपी मोटर्स, ऑटोपाल, क्षीरसागर, महिमा उद्योग, सीतापुरा क्षेत्र में बीएमआईटी, जीआईटी, मेरीगोल्ड, रतन टेक्सटाइल, क्षीरसागर एक्सपोर्ट, रेजीडेंसी कॉलोनी, सीतापुराए सेज 1, ज्वेलरी जोन एवं आसपास।
सुबह 9 से शाम 4 बजे : रोड नं. 14, जोडला, नीलगिरी विस्तार, मिलन सिनेमा, पटेल कॉलोनी, ईश्वर कॉलोनी, दयानंद कॉलोनी, कृष्णा कुंज, देव नगर, चंदिजा की ढाणी, नखरालो राजस्थान, मनसा माता रोड, हरमाड़ा घाटी, हरमाड़ा थाना, सरकारी स्कूल, नींदड़ रोड, टोडी मोड, माचेड़ा, शेखावाटी नगर, लोहामंडी रोड, उषा कॉलोनी व हरमाड़ा उपकेन्द्र से प्रभावित क्षेत्र, झोटवाड़ा क्षेत्र में रानी कॉलोनी, बाहुबली नगर, शांति नगर, संजय नगर डी, अशोक विहार विस्तार, हनुमंत नगर, उमराव विहार, झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में शालीमार चौराहा, विजय उद्योग, केएनके बियरिंग, रामदेव स्टील, शिवाजी नगर, बिंदायका औद्योगिक क्षेत्र, रोड नं. 1 से 7, बिंदायका, बालाजी नगर, सिंवार, मुकुन्दपुरा, नानूसर, धानक्या रेलवे स्टेशन, जेडीए आवासीय कॉलोनी व आसपास।
सुबह 9 से शाम 5 बजे : झालाना डूंगरी क्षेत्र में झालाना सांस्थानिक क्षेत्र, रॉयल्टी चौराहा, दूरदर्शन केंद्र एवं आस पास।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो