शिक्षा विभाग ने हाल ही आदेश जारी कर दूसरे विभागों में डेपुटेशन पर चल रहे करीब 35 हजार शिक्षकों को वापस मूल विभाग में बुलाया है। अब इनकी सेवाएं अपने पदों पर लगाई गई है। लेकिन अभी भी विभाग में हजारों शिक्षक गांवों की सेवाएं छोड़कर शहरों में ही जमे हैं। राजस्थान पत्रिका में गुरुवार के अंक में ...शहरों में जमे डॉक्टर नर्सेज जाएंगे गांवों में, 400 छोटे अस्पतालों के खुलेंगे ताले.. शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। इसमें बताया गया था कि विभाग में डेपुटेशन समाप्त किए जाने के बाद करीब 400 सब सेंटर अब फिर से खुल सकेंगे। यहां कार्यरत स्वास्थ्य कार्मिकों का वेतन गांव के सब सेंटर से उठाया जा रहा था, लेकिन इनकी सेवाएं शहरों के अस्पतालों में अधिशेष तौर पर ली जा रही थी।
पंचायतराज विभाग वापस भेज चुका 30 आयुर्वेद कार्मिक हाल ही पंचायती राज विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 30 आयुर्वेद विभाग के कार्मिकों को सरकार ने वापस मूल विभाग में भेज दिया। ग्रामीण विकास अधिकारियों को नए पदस्थापन देने के लिए आई सूची में ये प्रतिनियुक्तियां समाप्त की गईं।